News Room Post

Runway 34 Trailer: रनवे 34 का ट्रेलर हुआ रिलीज, अजय देवगन संग नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह की आने वाली फिल्म ‘रनवे 34’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। अमिताभ बच्चन अजय देवगन, रकुल समेत फिल्म के निर्माताओं ने भी ट्रेलर को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का ट्रेलर शेयर किया साथ ही फिल्म की रिलीज की जानकारी भी शेयर की। ट्रेलर के आने के बाद से दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म के जरिए अजय देवगन बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। सिनेमा प्रेमियों, अजय और अमिताभ के फैंस को ये फिल्म ईद के मौके पर यानि 29 अप्रैल 2022 को देखने को मिलेगी। बता दें ‘रनवे 34’  जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान के 2015 में हुई एक सच्ची घटना से प्रेरित है। इस मॉर्निंग फ्लाइट 9W 555 में 141 यात्री और क्रू के 8 लोग सवार थे। इस दौरान वो खराब मौसम की वजह से फंस गए थे। रिलीज हुए ट्रेलर में उस दौरान हुई घटना की झलक देखने को मिलती है। इस ट्रेलर में फिल्म के स्टार कास्ट को बहुत शानदार तरीके से इंट्रोड्यूज कराया गया है।

ये ट्रेलर अजय देवगन के फ्लाइट जर्नी से शुरू होता है, जो उनके वॉक आउट पर खत्म हो जाता है। ट्रेलर में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह एक साथ पाइलट सीट पर बैठकर प्लेन उड़ा रहे हैं, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनके प्लेन का बैलेंस बिगड़ जाता है और बहुत खराब हालातों में उन्हें इसे लैंड करना पड़ता है।

ट्रेलर में अजय देवगन कैप्टन विक्रांत खन्ना के किरदार में नजर आ रहे हैं। सच को सामने लाने के लिए नारायण वेदांत उर्फ ​​अमिताभ बच्चन इस केस की तह तक जाते हैं। फिल्म के ट्रेलर में अमिताभ एक ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो वकील की भूमिका अजय देवगन के पूछताछ करते नजर आते हैं। बता दें, फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह के अलावा एक्ट्रेस कैरी मिनाटी, बोमन ईरानी और आकांक्षा सिंह भी नजर आने वाले हैं। अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखते हैं – ‘हर सेकेंड का महत्व है, गर्व से पेश है अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर।

हम टेक-ऑफ के लिए तैयार हैं। #Runway34Trailer,” वहीं अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे शेयर करते लिखा ‘सच जमीन से 35 हजार फीट ऊपर छिपा है।

Exit mobile version