News Room Post

Randeep Hooda: खत्म नहीं हो रही ‘वीर सावरकर’ पर रणदीप हुड्डा और मेकर्स के बीच की तनातनी, मेकर्स ने दिया एक्टर के नोटिस का करारा जवाब

नई दिल्ली। रणदीप हुड्डा बीते काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। संदीप सिंह, आनंद पंडित, सैम खान और योगेश राहर के द्वारा निर्माण की जाने वाली इस फिल्म में रणदीप लीड रोल में हैं। इस फिल्म में रणदीप बतौर निर्माता और निर्देशक भी काम कर रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों फिल्म को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब फिल्म के मेन लीड और सह निर्माता रणदीप हुड्डा ने बाकी निर्माताओं को एक क़ानूनी नोटिस भेजा। नोटिस में रणदीप की प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म वीर सावरकर पर अपनी ओनरशिप का दावा करते हुए कॉपीराइट क्लेम किया है।


वीर सावरकर की इस फिल्म से रणदीप हुड्डा अपना डायरेक्शन डेब्यू भी कर रहे हैं। रणदीप की तरफ से जारी किये गए प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रणदीप हुड्डा ने कई तरह की चुनातियों का सामना किया है। इस फिल्म को करने के लिए, एक्टर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया और अब दूसरी ऑर्गेनाईजेशन उनके राइट्स को छीनने की कोशश कर रही हैं।

सिर्फ बतौर एक्टर साइन किए गए थे रणदीप

रणदीप हुड्डा के लीगल नोटिस पर अब बाक़ी निर्माताओं संदीप सिंह और आनंद पंडित की तरफ जवाब आ गया है। उनके वकील की तरफ से जवाब देते हुए कहा गया है कि लीजेंड स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एलएलपी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर के 100 पर्सेंट मेकर और मालिक हैं। रणदीप हुड्डा ने फिल्म के अधिकारों को लेकर जो दावे किये हैं वो झूठे और बेबुनियाद हैं। लीजेंड स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एलएलपी ने रणदीप हुड्डा को बतौर एक्टर फिल्म के लिए साइन किया था।

अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रणदीप हुड्डा और बाकी के मेकर्स के बीच ये विवाद क्या रंग लेकर आता है और इसी के साथ फिल्म ‘वीर सावरकर’ की रिलीज पर इसका क्या असर पड़ता है!

Exit mobile version