News Room Post

The Vaccine War Twitter Review: विवेक अग्निहोत्री का मास्टरस्ट्रोक है फिल्म द वैक्सीन वॉर, दर्शक जमकर लुटा रहे फिल्म पर प्यार

The Vaccine War Twitter Review: एक यूजर ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया। यूजर ने लिखा- बहुत बहुत बधाई @vivekagnihotri "द वैक्सीन वॉर" जैसी असाधारण फिल्म के लिए जी, शुद्ध और वास्तविक सामग्री वाली फिल्म।मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.

the vaccine war

नई दिल्ली। द कश्मीर फाइल से बॉक्स ऑफिस हिलाने के  बाद अब विवेक अग्निहोत्री द वैक्सीन वॉर के साथ दस्तक दे चुके हैं। फिल्म का बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। बीते काफी समय से विवेक फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे थे। कल ही फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी। अब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो चलिए जानते हैं कि फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिल रहा है और असल में फिल्म की कहानी क्या है।

 

क्या है फिल्म की कहानी

नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और राइमा सेन ने फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग की है। फिल्म की कहानी 2020 में आई कोरोना महामारी पर बेस्ड है। कोरोना ने लाखों लोगों से अपनों को छीन लिया था, जहां विश्व में महामारी से लड़ने की उम्मीद खत्म हो रही थी, वहीं भारत के वैज्ञानिक महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने की जंग लड़ रहे थे..।हालांकि इस दौरान वैज्ञानिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और ये मुश्किलें आर्थिक और राजनीतिक दोनों तरह की थी। फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं जो आपको रोंगटे खड़े कर सकते हैं और कुछ सीन्स आपको अंदर तक झंझोर कर रख सकते हैं। कुल मिलाकर ये फिल्म हमारे हीरो वैज्ञानिक को सलाम करती है, खासकर महिलाओं को, जिन्होंने वैक्सीन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।


क्या दर्शकों को पसंद आई फिल्म?

द कश्मीर फाइल की तरह द वैक्सीन वॉर को भी ट्विटर पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स 3-5 स्टार्स दे रहे हैं।एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- @vivekagnihotri, #TheVaccineWar मानवीय भावना की सच्ची विजय की परदे के पीछे की दिल दहला देने वाली कहानी को फिर से देखें। ‘द वैक्सीन वॉर’ एक फिल्म नहीं है बल्कि विवेक अग्निहोत्री का मास्टरस्ट्रोक। पूरी टीम को नमन करें, आप लोगों ने हमें गौरवान्वित किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- वैक्सीन युद्ध एक परिवार के रूप में सभी चुनौतियों पर काबू पाने की भारत की भावना को दर्शाता है।


फिल्म को बताया सुपरहिट

एक यूजर ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया। यूजर ने लिखा- बहुत बहुत बधाई @vivekagnihotri “द वैक्सीन वॉर” जैसी असाधारण फिल्म के लिए जी, शुद्ध और वास्तविक सामग्री वाली फिल्म।मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी…। एक अन्य ने लिखा- द वैक्सीन वॉर, एक प्रेरणादायक फिल्म। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को बधाई और शुभकामनाएं @vivekagnihotri,निर्माता श्रीमती पल्लवी जोशी @i_ambuddhaऔर टीम. दोस्तों के साथ देखें।

Exit mobile version