News Room Post

Satyaprem Ki Katha Trailer: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन होगा कार्तिक और कियारा की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर लॉन्च

Satyaprem Ki Katha Trailer: 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर कल यानी 5 मई 2023 को 11 बजकर 11 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा। इस फिल्म की कहानी सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है जिसे दर्शक भी देखने के लिए एक्साइटेड है। टीजर और नसीब से गाने को फैंस ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। 'सत्यप्रेम की कथा' का निर्देशन समीर विद्वांस द्वारा किया गया है।

नई दिल्ली। ‘भूल भुलैया 2’ की अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी अब एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिखने वाली है। दोनों की जोड़ी अब ‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म में दिखाई देनी वाली है। इस फिल्म में कार्तिक और कियारा की लव स्टोरी को दिखाया गया है। इस फिल्म को लेकर फैंस को काफी इंतजार है। अभी थोड़े दिन पहले मेकर्स ने इस फिल्म के पोस्टर को साझा किया था। पोस्टर में कियारा और कार्तिक काफी रोमांटिक पोज में दिख रहे है। फिल्म का टीजर भी जारी किया गया है। अब मेकर्स जल्द ही इसके ट्रेलर को भी आउट करने वाले है।

‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर होगा कल लॉन्च

दरअसल, ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर कल यानी 5 मई 2023 को 11 बजकर 11 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा। इस फिल्म की कहानी सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित है जिसे दर्शक भी देखने के लिए एक्साइटेड है। टीजर और नसीब से गाने को फैंस ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ का निर्देशन समीर विद्वांस द्वारा किया गया है। इस फिल्म में दूसरी बार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को एक साथ देखा जाएगा। इससे पहले दोनों भूल-भूलैया-2 में दिखे थे जो कि ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है। फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मूवी में कार्तिक और कियारा के अलावा, गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी नजर आने वाले हैं।

फिल्म का टीजर

वहीं टीजर में पहले कियारा और कार्तिक के रोमांस भरे पलों को दिखाया जाता है लेकिन अगले ही पल में कियारा किसी और की दुल्हन बन जाती है और कार्तिक की आंखों में आंसू रह जाते है। टीजर में एक बेहतरीन डायलॉग भी है कि “आंसू तेरे हो लेकिन आंखें मेरी हो”। फिल्म में प्यार और दिल टूटने की कहानी को बखूबी उतारा गया है। टीजर में कार्तिक और कियारा के बीच कुछ लीप सीन भी दिखाए गए हैं, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Exit mobile version