News Room Post

Shah Rukh Khan OTT debut: फैंस का इंतजार खत्म, अब ओटीटी पर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार हैं किंग खान, कहा-कुछ कुछ होने वाला है

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बड़े से बड़े मेगास्टार ओटीटी का रुख कर चुके हैं। प्रभास से लेकर आलिया भट्ट तक की फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज के बाद ओटीटी पर रिलीज की जा रही हैं। हालांकि अभी तक बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने ओटीटी पर अपना डेब्यू नहीं किया है। इसका जिक्र शाहरुख कई विज्ञापन में भी कर चुके हैं लेकिन अब किंग खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। शाहरुख खान जल्द ही ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इस बात की जानकारी खुद शाहरुख खान ने फैंस के साथ शेयर की है। मतलब एक्टर अब ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए पूरे तरीके से तैयार हैं। फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और क्या ही हो सकती हैं।

 

अपने ओटीटी डेब्यू के बारे में  शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उन्होंने अपनी एक शानदार फोटो ट्वीट करते हुए लिखा “कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में। शाहरुख खान के ट्वीट के बाद फैंस खुश भी हैं और हैरान भी हैं। फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि एक्टर किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर सामने आने वाले हैं या कोई ना ऐप्स लॉन्च करने वाले हैं। ओटीटी पर एक्टर के डेब्यू की खबर मिलते ही फैंस काफी खुश हैं और एक्टर को बधाई भी दे रहे हैं। खुद सलमान खान ने एक्टर को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है।

सलमान खान ने ट्वीट कर लिखा- आज की पार्टी तेरी तरफ से @iamsrk। आपके नए ओटीटी ऐप के लिए बधाई..एसआरके।गौरतलब है कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं। इससे पहले एक्ट फिल्म जीरो में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर बुरे तरीके से फ्लॉप हुई थी।इसके बाद लंबे ब्रेक के बाद एक्टर ने पठान की शूटिंग शुरू की थी। कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक फिल्म पठान फ्लोर पर आने के लिए तैयार होगी

Exit mobile version