News Room Post

Anupama 24 August 2023: अधिक के प्रपंच से अनुपमा समेत पूरा परिवार है हैरान, वहीं डिंपी है घर के कामों से परेशान

Anupama 24 August 2023: अधिक सुधरने का बस नाटक कर रहा है, ये बात अनुपमा समेत सभी को समझ आ रही है। लेकिन पाखी के आंखों पर अधिक के प्यार की पट्टी पड़ी है और वो उसके प्रपंच को नहीं समझ पा रही है। तो चलिए अब बताते हैं आपको 'अनुपमा' की आज की कहानी...

नई दिल्ली। टीवी की दुनिया में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जैसा कि अब तक आपने देखा कि अधिक की सच्चाई अब सबको पता चल चुकी है लेकिन पाखी अपना घर बचाना चाहती है। इसीलिए पाखी अधिक को एक मौका देती है। हालांकि, अधिक सुधरने का बस नाटक कर रहा है, ये बात अनुपमा समेत सभी को समझ आ रही है। लेकिन पाखी के आंखों पर अधिक के प्यार की पट्टी पड़ी है और वो उसके प्रपंच को नहीं समझ पा रही है। तो चलिए अब बताते हैं आपको ‘अनुपमा’ की आज की कहानी…

अधिक का फेक लव

‘अनुपमा’ में आज आप देखेंगे कि नाश्ते की टेबल पर पूरा कपाड़िया परिवार पाखी का इंतजार कर रहा है। तभी पाखी अधिक के साथ आती है। अधिक का बदला हुआ रूप देखकर हर कोई हैरान है और अनुपमा-अनुज ये कतई मानने को तैयार नहीं है कि ‘अधिक सुधर चुका है।’ वहीं नाश्ते की टेबल पर पाखी के प्रति अधिक का ये फेक लव देखकर हर किसी का पारा हाई हो रहा होता है।

अनुपमा के सब्र का बांध तब टूटता है जब पाखी उससे अपने प्रोजेक्ट पर उसकी जगह अधिक को लेने की बात करती है। इसपर अनुपमा पाखी को डांट लगाती है और दोनों के बीच थोड़ी बहस भी हो जाती है। अनुज दोनों को शांत करता है और ऑफिस आने को कहता है। वहीं रोमिल की जेब से सिगरेट का पैकेट गिरता है, जिसे अनुपमा देख लेती है। अनुपमा रोमिल को सिगरेट के दुष्परिणामों के बारे में बताती है और उसे समझाती है कि ये नशा छोड़ के वो संगीत का नशा करे और उसे अपने गिटार बजाने की कला को निखारने की सलाह देती है, जिसे रोमिल बड़े ध्यान से सुनता है।

घर के काम से डिंपी परेशान

दूसरी तरफ शाह हाउस में किंजल और काव्या मिलकर घर की साफ़-सफाई कर रहे हैं। जिसमें बापूजी भी उनका साथ देते हैं। तभी बा डिंपल को घर के अपने हिस्से की साफ़-सफाई करने को कहती है। डिंपी की साफ-सफाई में वो समर के लिए नाश्ता नहीं बनाती है और फिर समर को बा नाश्ता देती है। और तो और डिंपी खुद के लिए भी कुछ नहीं बनाती और बाद में फ्रिज में रखे ढोकले चुरा कर खा रही होती है कि बा देख लेती है।

अब अनुपमा के कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी को अनुपमा स्टैंड लेने के लिए समझाएगी तो वहीं डिंपी और समर बिजली का बिल नहीं भरेंगे जिस कारण उनके हिस्से की बिजली कट जाएगी। इसपर डिंपी शाह परिवार से समर के आने तक बिजली का बिल भरने को कहेगी जिसपर अनुपमा साफ़ इंकार कर देगी।

Exit mobile version