News Room Post

Year Ender 2022: प्यार, परिवार और करियर के लिहाज से आलिया के लिए साल 2022 रहा लाजवाब, बॉयकॉट लहर को चीरकर दी सुपरहिट फिल्में

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की गिनती आज बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेस में होती है। करियर की शुरुआत एक्ट्रेस ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर के साथ की थी, हालांकि फिल्म तो हिट रही है लेकिन लोगों को आलिया की एक्टिंग में दम नहीं दिखा। एक्ट्रेस के आईक्यू लेवल को लेकर भी सवाल किए गए, उनसे राजनीति को लेकर सवाल किए गए। ऐसे में लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। साल 2012 से लेकर साल 2022 तक, इन दस सालों में आलिया ने काफी कुछ देखा और अपनी एक्टिंग के बलबूते पर ही लोगों का मुंह बंद कर दिया।

बॉयकॉट वेब के बीच हिट रही गंगूबाई काठियावाड़ी

साल 2022 एक्ट्रेस के लिए बेहद खास रहा है क्योंकि उन्होंने इस साल वो सब हासिल किया जो वो करना चाहती थी। बात चाहे काम की हो या पर्सनल लाइफ की, हर मामले में साल 2022 उनके लिए लकी रहा। साल की शुरुआत की एक्ट्रेस की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से हुई, जिसे संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया था। बॉयकॉट की वेब को चीरते हुए आलिया की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म तो सक्सेस हुई लेकिन साथ ही आलिया की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई।


ओटीटी पर भी एक्ट्रेस ने मचाया धमाल

गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद आलिया ने रणबीर से 5 साल के रिलेशनशिप के बाद 14 अप्रैल को शादी कर ली। शादी बहुत ही सिंपल तरीके से की गई। जिसके एक महीने बाद ही एक्ट्रेस ने मां बनने की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की। फैंस के लिए खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल हो गया था। ऐसी कंडीशन में भी आलिया ने हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग की। इसी दौरान उसकी मचऑवेडिट फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज हुई। फिल्म को कई चीजों को लेकर ट्रोल किया गया लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।


इतना ही नहीं ओटीटी पर आलिया की फिल्म डॉर्लिंग भी रिलीज हुई और सबसे बड़ी बात ये कि आलिया ने इसी साल प्यारी बेटी राहा को जन्म दिया।कुल मिलाकर प्यार, परिवार और करियर के लिहाज से साल 2022 आलिया के लिए बेहतरीन रहा।

Exit mobile version