News Room Post

Adipurush: ‘आदिपुरुष’ की रिलीज को लेकर थिएटर्स ने लिया बड़ा फैसला, हनुमान जी के लिए रिजर्व सीट अब नहीं रहेगी खाली!

नई दिल्ली। हिन्दुओं के सबसे बड़े महाकाव्य रामायण पर बनी निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष कल बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में अभिनेता प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं कृति सेनन माता सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म आदिपुरुष अपनी रिलीज से पहले ही हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म को लेकर रोज कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। फिल्म के मेकर्स ने आदिपुरुष को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अभी कुछ दिनों पहले आदिपुरुष के मेकर्स ने थिएटर्स में एक सीट भगवान हुनमान को डेडिकेट करने का फैसला किया था। अब इस फिल्म के मेकर्स ने एक और घोषणा की है।

फिल्म से जुड़े सूत्रों की माने तो थिएटर में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त कहे जाने वाले हनुमान के लिए छोड़ी जाने वाली सीटें अब खली नहीं रहेंगी। जी हां, मिराज और आइनॉक्स जैसे मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में इन सीटों पर भगवान हनुमान के लिए छोटा सा आसान लगाया जाएगा। इसपर हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखी जाएगी। भगवान हनुमान की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये जाएंगे और इन फूलों को रोज बदला भी जाएगा।

इस जगह पर होगी भगवान की सीट

ख़बरों की माने तो भगवान हनुमान के लिए रिजर्व सीट हर थिएटर में पहली पंक्ति में कोने में होगी। हनुमान जी के लिए रिजर्व सीट पर उनका आसन इसलिए लगाया जाएगा ताकि कोई भी उस सीट के नीचे कचरा न फेंके या सीट पर पीछे से लात न मारे।

Exit mobile version