News Room Post

Arbaaz Khan-Sshura Khan Wedding: अरबाज खान की दुल्हनियां शूरा खान के निकाह लहंगे में है बड़ी गड़बड़!  यूजर्स ने कर लिया नोटिस

Arbaaz Khan-Sshura Khan Wedding: कपल ने अपने परिवार के साथ मिलकर निजी तौर पर निकाह पूरा किया। फंक्शन में सलमान खान और अरबाज खान के बेटे को खूब मस्ती करते हुए देखा गया लेकिन अब निकाह के दो दिन बाद ही अरबाज ही दुल्हनियां शूरा खान को ट्रोल किया जा रहा है।

नई दिल्ली।24 दिसंबर 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान के साथ निकाह करके एक्टर अरबाज खान ने सबको चौंका दिया। कपल ने अपने परिवार के साथ मिलकर निजी तौर पर निकाह पूरा किया। फंक्शन में सलमान खान और अरबाज खान के बेटे को खूब मस्ती करते हुए देखा गया लेकिन अब निकाह के दो दिन बाद ही अरबाज ही दुल्हनियां शूरा खान को ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स को शूरा का पहनावा पसंद नहीं आ रहा है और वो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।


शूरा की ड्रेस से नाखुश यूजर्स

निकाह के बाद शूरा और अरबाज की कई फोटोज सामने आई हैं। खुद अरबाज ने निकाह की फोटोज और वीडियोज को अपने इंस्टा पर शेयर किया है लेकिन अब एक फोटो सामने आई है, जिसमें काजी दोनों को निकाह पढ़वा रहे हैं और शूरा हंस रही हैं। यूजर्स को शूरा का हंसना नहीं खला, बल्कि उसका आउटफिट खल रहा है।

यूजर्स का कहना है कि निकाह में इतने रिवीलिंग कपड़े नहीं पहनने चाहिए। मुसलमानों में निकाह के वक्त शरीर को ढका जाता है, न कि दिखाया जाता है। शूरा ने वेडिंग में ब्रा स्टाइल चोली पहनी है, जबकि प्रिंटेड लहंगा कैरी किया है।


यूजर्स ने उठाए मुस्लिम होने पर सवाल!

अब यूजर्स ने शूरा के मुसलमान होने तक पर  सवाल उठा दिए हैं और उन्हें ज्ञान देने भी शुरू कर दिया है।एक यूजर ने लिखा- काजी साहब का वजू टूट गया दुल्हन की ड्रेस देखकर। एक दूसरे यूजर ने लिखा- निकाह में ब्रा कौन पहनता है। एक अन्य ने लिखा-  निकाह में इतने छोटे कपड़े कौन पहनता है..ये निकाह चल रहा है कि कोई फिल्म। एक दूसरे ने लिखा- कोई कैसे निकाह में अपनी फुल बॉडी दिखा सकता है। गौरतलब है कि ये अरबाज खान की दूसरी शादी है। पहली शादी मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी लेकिन फिर दोनों का तलाक हो गया। जबकि शूरा खान भी तलाकशुदा हैं।

Exit mobile version