News Room Post

लगातार हो रहा है ‘छपाक’ पर विरोध, अब बीजेपी के इस नेता ने भी दीपिका के लिए कही ये बात

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा पीड़ित वाम समर्थक छात्रों से मिलने के लिए दीपिका पादुकोण का पहुंचना सोशल मीडिया पर तूफान का सबब बन गया है। खासकर ट्विटर पर उनकी फिल्म 'छपाक' कंट्रोवर्सी में आ गई है।

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा पीड़ित वाम समर्थक छात्रों से मिलने के लिए दीपिका पादुकोण का पहुंचना सोशल मीडिया पर तूफान का सबब बन गया है। खासकर ट्विटर पर उनकी फिल्म ‘छपाक’ कंट्रोवर्सी में आ गई है। #boycottchhapaak ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है और लोग दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं कि जब लक्ष्मी अग्रवाल पर नदीम खान नामक शख्स ने तेजाब फेंका था तो उनकी बायॉपिक ‘छपाक’ में उस कैरेक्टर का नाम क्यों बदल दिया गया।

यूजर्स का कहना है कि जब यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है तो इस फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड फेंकने वाले शख्स का नाम बदला तो ठीक है लेकिन उसको हिंदू क्यों दिखाया गया है। इस फिल्म में दीपिका के कैरेक्टर का नाम भी लक्ष्मी से बदलकर मालती कर दिया गया है।

मामला तब शुरू हुआ जब मंगलवार शाम दीपिका पादुकोण जेएनयू में आंदोलन करने वाले छात्रों के बीच पहुंची। हालांकि इस दौरान उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। लेकिन इसके बाद से वह लगातार ट्रोल हो रही हैं। उनके कई पुराने वीडियोज भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।


इतना ही नहीं इस पर बीजेपी नेता सुब्रमणयम स्वामी ने एक वकील को ट्वीट करके कहा कि इशकरण दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म छपाक के खिलाफ लीगल नोटिस ड्राफ्ट कर रहे हैं यदि उन्होंने एसिड फेंकने वाले का नाम मुस्लिम से बदलकर हिंदू किया है तो।

‘छपाक’ दीपिका के बैनर की पहली फिल्म होगी। फिल्म में विक्रांत मैसी दीपिका के अपोजिट नजर आने वाले हैं। विक्रांत फिल्म में पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं, जो इंसाफ की लड़ाई में मालती यानी दीपिका पादुकोण का साथ देते हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।

कौन है नदीम खान?

2005 में लक्ष्मी अग्रवाल (जो कि उस समय 15 साल की स्टूडेंट थीं) नई दिल्ली के खान मार्केट में एक बुकस्टोर पर जा रही थी। तभी 32 साल के नदीम ने लक्ष्मी पर एसिड फेंका था। क्योंकि लक्ष्मी लोअर मिडिल क्लास परिवार से थीं इसलिए वो बुकस्टोर पर काम कर फैमिली को सपोर्ट करती थीं। लक्ष्मी का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने नदीम खान के शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया था।

10 जनवरी को रिलीज हो रही छपाक के आने के बाद ही ये पता चल सकेगा कि आरोपी का नाम बदला गया है या नहीं। हालांकि फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल का नाम भी मालती रखा गया है। लेकिन नाम के साथ धर्म बदलने पर सोशल मीड‍िया पर मेकर्स को नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

Exit mobile version