नई दिल्ली। बिग बॉस 17 के घर में इन दिनों जबरदस्त हंगामें देखने को मिल रहे हैं। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि पहले तो घर में आयशा के आ जाने से मन्नारा को अफेक्ट होता देख घर में चुगलियों का दौर शुरू हो गया। इसके बाद आयशा और मुनव्वर में भी सुलह होती दिखी, जहां मुनव्वर ने आयशा का पसंद किया व्हाइट शर्ट पहना फिर उन्होंने आयशा को टमाटर दिए। गार्डन एरिया में मुनव्वर और आयशा इशारों-इशारों में बातें करते हुए भी नजर आये। इस सब के बाद घर में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए तीन सदस्य अनुराग डोभाल, ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे नॉमिनेटेड हैं, जबकि नील भट्ट पहले से ही पूरे सीजन के लिए नॉमिनेटेड हैं। अब आइए जानते हैं मोहल्ले का आज का हाल।
Promo #BiggBoss17
Captaincy Task in the house pic.twitter.com/IRRghMDvJH— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 21, 2023
घर में होगा कैप्टेंसी टास्क
आज घर में कैप्टेंसी का टास्क होगा, जिसमें बिग बॉस कहेंगे कि ”आज गार्डन में मुनव्वर के सेब के बाग़ हैं। मोहल्ले में दो टीम हैं, जिनके एक-एक सेब के पैकेजिंग वर्क स्टेशन हैं। आप वर्क स्टेशन में जाकर सेब पर अपनी टीम के स्टिकर्स लगाएंगे। इसके बाद आप बॉक्सेस बनाकर उनमे सेब भरते रहेंगे। जिस टीम के ज्यादा सेब के बॉक्स अपूर्व होंगे वो टीम जीत जाएगी और उसी में से फिर कोई इस हफ्ते घर का कैप्टन चुना जाएगा।’
#BiggBoss17 #Promo Captaincy task me Sanchalak #MunawarFaruqui, #IshaMalviya Captain pic.twitter.com/UIjiM8CCJT
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 20, 2023
सेब की रेस में हुआ घमासान
बिग बॉस टास्क अनाउंस करते हैं। सभी घरवाले सेब इकठ्ठा करने की रेस में दौड़ पड़ते हैं। इस दौरान कार्य के संचालाक पर धक्का-मुक्की करने का आरोप भी लगता है तो अंकिता लोखंडे को चीटर कहकर भी बुलाया जाता है। अब अंकिता ने क्या चीटिंग की ये तो आज रात के एपिसोड में ही पता चलेगा, पर फ़िलहाल प्रोमो को देखकर तो यही लग रहा है कि आज रात बिग बॉस का मौसम बेहद गरम रहने वाला है।
मुनव्वर को मिली जिम्मेदारी
प्रोमो के अंत में दिखाया गया कि कार्य का संचालक होने के नाते बिग बॉस मुनव्वर को ये जिम्मेदारी देते हैं कि वो दोनों टीमों में से विनर डिसाइड करें। अब मुनव्वर किसे विनर करार देंगे ये तो आज रात ही पता चलेगा लेकिन ”द खबरी” के एक रिपोर्ट की माने तो बिग बॉस के मोहल्ले की नई कैप्टन ईशा मालवीय होंगी।