News Room Post

रानी चटर्जी की जिंदगी में आया बड़ा बदलाव, खुद से बात तक नहीं कर एक्ट्रेस, जानें ऐसा क्या हुआ

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी बीते काफी महीनों से अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। आए दिन एक्ट्रेस की जिम से वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक्ट्रेस रोजाना पसीने में तर-बदर फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर डालती हैं। फैंस भी एक्ट्रेस की फोटोज देखकर मॉर्निंग मोटिवेशन लेते हैं,हालांकि इन सब के बावजूद एक्ट्रेस के नेचर में बड़ा बदलाव आया है। वो न तो खुद से बात करती है और न ही किसी और से। तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ जिससे रानी चटर्जी इतना ज्यादा बदल गई हैं।


रानी के अंदर आया बदलाव

रानी ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट अपडेट किया है और हमेशा की तरह एक्सरसाइज के बाद की फोटोज डाली है। एक्ट्रेस के चेहरे पर मेहनत का निखरता रंग साफ दिख रहा है और वो सिंपल अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं लेकिन इसी के साथ रानी का कैप्शन हैरान कर देने वाला है। रानी ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है-मैं अब अपने आप से बात भी नहीं करती, मेरा मन अब बहुत शांत हो गया है। रानी इतनी गर्मी में बर्फ के जैसी कूल हैं और ये सब मेडिटेशन, वॉक और जिम का कमाल है…। अब रानी खुद पर इतना ध्यान दे रही हैं तो बदलाव आना लाजमी है।


फैंस को पसंद आया रानी का लुक

फैंस भी रानी के कैप्शन और फोटोज की तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने लिखा-सादगी भी कयामत की अदा रखती है। एक दूसरे ने लिखा-मैं चाहता हूं कि आपका चेहरा हमेशा शांत और मुस्कुराता रहे। एक अन्य ने लिखा-बहुत खूबसूरत लग रही हो दीदू। काम की बात करें तो रानी चटर्जी की फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू रिलीज हो चुकी है और फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है हालांकि फिल्म अभी यूट्यूब पर नहीं आई हैं लेकिन फैंस फिल्म का यूट्यूब पर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

 

Exit mobile version