नई दिल्ली। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का अब समापन हो चुका है, जिसके बाद बॉलीवुड के सभी सितारे वापस अपने काम पर लौट आये हैं। हाल ही में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग ISPL का ग्रैंड लॉन्च आयोजित किया गया जहां एक ही फ्रेम में करीना कपूर और अमिताभ बच्चन नजर आये वहीं दूसरी तरफ मुनव्वर फारुखी और एल्विश यादव आमने-सामने दिखे तो चलिए जानते हैं। इस ग्रैंड इवेंट की इनसाइड डिटेल्स…
एक ही फ्रेम में अमिताभ, करीना और सैफ
जैसा कि आप जानते हैं गली क्रिकेट यानी ISPL का खूबसूरत आगाज हो चुका है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इसमें अपनी टीम खरीदी है जिसमें अमिताभ बच्चन, सैफ-करीना, अक्षय कुमार, मुनव्वर फारुखी और एल्विश यादव समेत कई सेलेब्रिटीज के नाम शामिल हैं। ऐसे में ISPL के लॉन्च इवेंट पर कुछ मनोरम स्पेशल मोमेंट्स देखने को मिले। एक क्लिप जो जमकर वायरल हो रही है इसमें बिग बी अमिताभ बच्चन, बेबो यानी करीना कपूर और सैफ अली खान एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं, जहां सैफ और बिग बी बातें करते नजर आ रहे हैं।
आमने-सामने एल्विश और मुनव्वर
इस लॉन्च इवेंट से एक और वीडियो जो सामने आ रही जिसने नेटिजन्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है वो है एल्विश यादव और मुनव्वर फारुखी का। जी हां, एक वक़्त था जब ये दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे लेकिन वो समय यूट्यूब का था। अब समय बदल चुका है। दोनों ने अपने-अपने करियर में कई माइलस्टोन्स हासिल कर लिए हैं। ऐसे में ISPL के लॉन्च इवेंट पर मुनव्वर फारुखी और एल्विश यादव एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों ने खूब मस्ती-मजाक किया। दोनों के इस मस्ती मजाक की वीडियोज अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। बता दें कि मुनव्वर और एल्विश ISPL में अलग-अलग टीमों को ओन करते हैं। ऐसे में भविष्य में इन दोनों की टीमों का मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
बता दें कि इस लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार और सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे। अपनी-अपनी फिल्ड में माहिर इन दोनों दिग्गज की भी इस लॉन्च इवेंट से कई वीडियोज वायरल हो रही हैं।