नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। काजल राघवानी के लाखों चाहने वाले हैं। क्या बच्चा और क्या बूढ़ा हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। काजल राघवानी की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर भी एक्ट्रेस को 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी भी फैंस को कभी निराश न करते हुए रेगुलर अपना सोशल मीडिया अपडेट करती रहती हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी एक रील वीडियो शेयर की है। तो चलिए बताते हैं विस्तार से।
काजल राघवानी का रील वीडियो
काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस येलो कलर की जॉर्जेट साड़ी में नजर आ रही हैं। काजल लंबे खुली बाल, हाथों में चूड़ियां, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने एकदम नई-नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। लेकिन अगर आप सोच रहे होंगे कि कहीं काजल ने शादी तो नहीं कर ली है ? तो जी नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है, ये वीडियो काजल ने शूटिंग के दौरान बनाई है।
इस रील वीडियो में काजल भोजपुरी गाना ”Lakho Me Ek Pawle Bani” पर अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। काजल ने ये रील वीडियो टैरेस पर शूट किया है। वीडियो में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।
बता दें कि काजल राघवानी जल्द ही भोजपुरी फिल्म ”बड़की बहू छोटकी बहू” में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में काजल के साथ रानी चटर्जी भी दिखाई देंगी। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी कर दिया गया है। आज इस फिल्म के मद्देनजर काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन भी किया जिसमें उन्होंने फैंस के द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए।