नई दिल्ली। बिग बॉस में आए-दिन नए-नए ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुराग डोभाल के आरोपों से भड़के बिग बॉस ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। जिसके बाद अनुराग ने शो छोड़ने की रट पकड़ ली। हालांकि अभी तक बिग बॉस ने इसपर कुछ रिएक्ट नहीं किया है। बीते एपिसोड में एक और तगड़ा ट्विस्ट देखने को मिला जहां बिग बॉस ने खुद ही खानजादी को सीधे-सीधे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। साथ ही बिग बॉस ने कहा कि खानजादी को किसी और को नॉमिनेट करने का अधिकार भी नहीं होगा। बिग बॉस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बिग बॉस के मुताबिक, खानजादी हर किसी के पास जाकर नॉमिनेशन की भीख मांग रहीं थी। बिग बॉस का पिछला दिन तो काफी उथल-पुथल भरा रहा। अब आइए बताते हैं आपको बिग बॉस के मोहल्ले में आज होने वाले हंगामों के बारे में…
Promo #BiggBoss17 #VickyJain ne kiya #NeilBhatt ko Nominate pic.twitter.com/CO9ZUduME8
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 29, 2023
बिग बॉस का नया प्रोमो
बिग बॉस 17 का नया प्रोमो भी अब सामने आ गया है। नए प्रोमो के मुताबिक आज रात ऐश्वर्या शर्मा और खानजादी के बीच किचन में खाने को लेकर महायुद्ध होने वाला है। आज आप देखेंगे कि ऐश्वर्या शर्मा खानजादी पर भड़क जाती हैं और कहती हैं कि वो खानजादी को खाना नहीं देगी। न ही उनका खाना बनाएंगी। ऐश्वर्या कहती हैं कि- ”किचन खुला है, राशन है, वो लेने से मना नहीं किया है। खुद बनाए और खा ले। साथ में खाना नहीं बनेगा। इतने दिनों से बना के खिला रहे थे और वो बेशर्मों की तरह खा भी रही थी।”
Promo #BiggBoss17 #AishwaryaSharma aur #Khanzadi me hua jhagdha, Khaana dene se kiya mana pic.twitter.com/3LKbZgVNMX
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 29, 2023
खानजादी चुराएंगी खाना
ऐश्वर्या के इस रवैये पर खानजादी भी आग-बबूला हो जाती हैं और कहती हैं कि- ”तुम राशन लेने से रोक भी नहीं सकती। मैंने डिसाइड नहीं किया है, आपने किया है कि खाना नहीं बनेगा। अब में खाना चुरा के खाऊंगी और किसके घर से चुराऊंगी मुझे नहीं पता।” नील बाकी घरवालों से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि- ”वो एक टाइम पर खाना बना सकती है लेकिन नहीं बनाएगी क्योंकि उसको नाटक करना है।”
Promo #BiggBoss17 Tomorrow, #AnkitaLokhande Vs #IshaMalviya, aur @Neilbhatt hue sesson ke liye nominate pic.twitter.com/0YSp9iqoiR
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 28, 2023
ऐश्वर्या का पारा हाई
नील ऐश्वर्या को समझाने जाते हैं लेकिन हमेशा की तरह ऐश्वर्या नील पर चिल्लाती हैं और कहती हैं कि- ”मेरे में से नहीं बनाएगी खाना वो। मैं उसे करने नहीं दूंगी। मैं उसे अब कुछ भी लिबर्टी नहीं दूंगी।” इसके बाद ऐश्वर्या खानजादी से कहती हैं- ”चल निकल यहां से।” इसके बाद विक्की ऐश्वर्या को समझाने जाते हैं जिसपर ऐश्वर्या विक्की पर चिल्लाती हैं और कहती हैं- ”आप अपना घर देखो मैं नहीं दूंगी उसे खाना, भार में जाए।” इस तरह ऐश्वर्या और खानजादी के बीच जमकर लड़ाई होने वाली है। अब इस लड़ाई का अंजाम क्या होगा ये तो आज रात ही पता चलेगा।
सलमान खान की जगह लेंगे करण जौहर
बिग बॉस के बढ़ते ड्रामों के बीच एक और खबर जो बिग बॉस के गलियारों से आ रही है उसके मुताबिक इस हफ्ते बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह करण जौहर होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं। इस हफ्ते करण अपने अंदाज में कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते हुए दिखेंगे। दरअसल, सलमान खान कुछ कारणों की वजह से इस हफ्ते वीकेंड का वार में नहीं दिखेंगे। ऐसे में उनकी जगह करण जौहर शो की कमान संभालेंगे।