News Room Post

बोल्ड सीन्स से लबालब है ओटीटी की ये 10 वेब सीरीज, परिवार के साथ देखा तो शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी

Top 10 Bold Web Series On OTT: ओटीटी की खास बात ये कि यहां रिलीज होने वाले कंटेंट पर सिनेमाघरों की तरह सेंसर की कैंची नहीं चलती। यही वजह है कि यहां आपको काफी बोल्ड और हिंसक कंटेंट भी देखने को मिलते हैं। तो चलिए आज हम बात करेंगें OTT की दुनिया में मौजूद उन वेब सीरीज के बारे में जो इंटीमेट और हॉट सीन्स से लबालब हैं। ये वो वेब सीरीज हैं जिन्हें परिवार के साथ देखा तो हो जायेंगे शर्म से पानी-पानी... तो चलिए नजर डालते इन वेब सीरीज के नामों पर।

नई दिल्ली। इन दिनों एंटरटेनमेंट की दुनिया में ओटीटी का दबदबा देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों की तुलना में ओटीटी पर ज्यादा और हर तरह के कंटेंट देखने को मिलते हैं। ओटीटी पर लव स्टोरी से लेकर लस्ट स्टोरीज तक, कॉमेडी से लेकर डार्क कॉमेडी तक और क्राइम-थ्रिलर से लेकर सस्पेंस तक हर तरह के शोज मौजूद हैं। ओटीटी की खास बात ये कि यहां रिलीज होने वाले कंटेंट पर सिनेमाघरों की तरह सेंसर की कैंची नहीं चलती। यही वजह है कि यहां आपको काफी बोल्ड और हिंसक कंटेंट भी देखने को मिलते हैं। तो चलिए आज हम बात करेंगें OTT की दुनिया में मौजूद उन वेब सीरीज के बारे में जो इंटीमेट और हॉट सीन्स से लबालब हैं। ये वो वेब सीरीज हैं जिन्हें परिवार के साथ देखा तो हो जायेंगे शर्म से पानी-पानी… तो चलिए नजर डालते इन वेब सीरीज के नामों पर।

आश्रम (Aashram)

बॉबी देओल की पॉपुलर सीरीज ‘आश्रम’ समाज का आईना दिखाने के साथ- साथ कई बिंदास बोल्ड सीन्स भी दिखाती है। हॉट कंटेंट से भरपूर ये सीरीज Netflix पर मौजूद है।

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स (Ragini MMS Returns)

करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता की Ragini MMS Returns में बोल्ड सीन्स और हॉरर का बेजोड़ तड़का लगाया गया है। ये सीरीज ऑल्ट बालाजी पर मौजूद है।

कैंपस डायरी (Campus Diary)

MX प्लेयर पर मौजूद वेब सीरीज कैंपस डायरी बोल्ड सीन्स और रोमांस से लबालब सीरीज है, जिसे परिवार के साथ तो बिलकुल नहीं देखा जा सकता है।

चरित्रहीन (Charitraheen)

‘चरित्रहीन 3’ बोल्ड और इंटीमेट सीन से इस कदर भरी है कि आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। ये सीरीज कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है।

लस्ट स्टोरीज (Lust Stories)

Netflix की लस्ट स्टोरीज के दोनों ही सीजंस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। ये दोनों ही सीजन बोल्ड और इंटीमेट सीन्स से भरपूर हैं, जिसे आप सबके साथ बैठकर तो बिलकुल नहीं देख सकते।

गंदी बात (Gandi Baat)

‘गंदी बात’ के सभी सीजन अपने बोल्ड कंटेंट और इंटीमेट सीन्स के लिए जाने जाते हैं। इन्हें परिवार के साथ देखना खतरे से खाली नहीं है। इस सीरीज को आप ऑल्ट बालाजी पर देख सकते हैं।

मस्तराम (Mastram)

MX प्लेयर पर मौजूद ‘मस्तराम’ बोल्ड कंटेंट से भरपूर सीरीज है, जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

बेकाबू (Bekaaboo)

ऑल्ट बालाजी पर मौजूद ‘बेकाबू’ थ्रिलर और बोल्डनेस का धमाकेदार कॉम्बिनेशन है।

वर्जिन भास्कर (Virgin Bhaskar)

‘वर्जिन भास्कर’ बोल्ड सीन्स से लबालब सीरीज है, जिसे आप ऑल्ट बालाजी और जी5 पर देख सकते हैं।

Exit mobile version