नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज दर्शकों के लिए खास मनोरंजन लेकर आती हैं। दिसंबर का आखिरी हफ्ता भी दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। इस हफ्ते कई बड़ी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें हॉरर, सस्पेंस, कॉमेडी और ड्रामा का भरपूर डोज़ मिलेगा। आइए जानते हैं, कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देंगी।
भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब यह फिल्म 27 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी।
‘BHOOL BHULAIYAA 3’ TRAILER IS HERE: ZABARDAST… 1 NOV *DIWALI* RELEASE… Director #AneesBazmee delivers a solid punch with #BhoolBhulaiyaa3Trailer… Horror-comedy is the flavour of the season and #BhoolBhulaiyaa3 lives up to the MASSIVE EXPECTATIONS.#RoohBaba | #Manjulika |… pic.twitter.com/DfacI2zGHo
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2024
स्क्विड गेम सीजन 2
दुनियाभर में लोकप्रिय कोरियाई सीरीज ‘स्क्विड गेम’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रही है। पहले सीजन की तरह इस बार भी ली जंग-जे, ली ब्यूंग-हुन, वाई हा-जून और गोंग यू मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे। इस सीजन में कई नए किरदार भी जोड़े गए हैं। ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ को 26 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
सोर्गावासल
मद्रास सेंट्रल जेल में 1999 में हुए दंगों पर आधारित फिल्म ‘सोर्गावासल’ में आरजे बालाजी और सेल्वाराघवन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Mark your calendars!
Dream Warrior Pictures proudly presents #SORGAVAASAL, to audiences worldwide! An extraordinary cinematic experience awaits you in theatres on November 29.@RJ_Balaji @sid_vishwanath @selvaraghavan @natty_nataraj @SaniyaIyappan_ @shobasakthi @actorsharafu… pic.twitter.com/hwv9M944Us— DreamWarriorPictures (@DreamWarriorpic) November 20, 2024
खोज: परछाइयों के उस पार
यह सीरीज एक सस्पेंस से भरी कहानी है, जिसमें वेद (शारिब हाशमी) अपनी लापता पत्नी मीरा की तलाश में जुटा है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक महिला (अनुप्रिया गोयनका) को मीरा बताया जाता है, लेकिन वेद इसे मानने को तैयार नहीं है। यह थ्रिलर सीरीज 27 दिसंबर से जी5 पर स्ट्रीम होगी।
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की नई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन एक बार फिर बाजीराव सिंघम के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 27 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
शरद केलकर अपनी नई सीरीज ‘डॉक्टर्स’ में नजर आएंगे। मेडिकल ड्रामा पर आधारित यह सीरीज 27 दिसंबर से जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी।
हैरी पॉटर: विजार्ड्स ऑफ बेकिंग
जादुई थीम पर आधारित ‘हैरी पॉटर: विजार्ड्स ऑफ बेकिंग’ 25 दिसंबर से डिस्कवरी प्लस पर स्ट्रीम होगी। इसमें जेम्स और ओलिवर फेल्प्स के साथ कई अन्य कलाकार नजर आएंगे।