नई दिल्ली। फिल्मों के अलावा निवेश के मामलों में भी बॉलीवुड स्टार्स भी सबसे आगे रहते हैं।हाल ही में कई बॉलीवुड स्टार्स को महंगी प्रॉपर्टी खरीदते हुए देखा गया। जाह्नवी कपूर ने भी इसी साल करोड़ों का बंगला अपनी कमाई से खरीदा था। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी भी संपत्तियों में निवेश करना ही पसंद करते हैं। अब खबर है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने लग्जरी संपत्ति में निवेश किया है, वो भी ऑफिस स्पेस के लिए। तो चलिए जानते हैं कि किस स्टार ने कितने करोड़ की संपत्ति खरीदी है।
एक ही बिल्डिंग में है सारा और कार्तिक का ऑफिस
इकोनॉमिक टाइम्स की ताजा रिपोर्ट की मानें तो 1 सितंबर को ही अमिताभ बच्चन ने भी अंधेरी उपनगर के ओशिवारा इलाके में 8,400 वर्ग फुट में बने 4 ऑफिस खरीदे हैं। जिनकी कीमत 29 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 1 सितंबर को संपत्ति का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया गया है,जिसके लिए एक्टर की तरफ से 1.72 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं कार्तिक आर्यन ने 2,100 वर्ग फीट में फैला एक ऑफिस खरीदा है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। जबकि सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह ने मिलकर ऑफिस स्पेस खरीदा है,जिसकी कीमत 9 करोड़ हैं। बता दे कि सारा और कार्तिक का ऑफिस एक ही बिल्डिंग में है।
अजय और काजोल ने भी खरीदी प्रॉपर्टी
ये ऑफिस स्पेस महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के पोर्टल पर पंजीकृति है। जून 2025 तक बिल्डिंग का काम पूरा हो जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो अभी 28 फ्लोर और 4 बेसमेंट निर्माणाधीन हैं और काम तेजी से चल रहा है।अगले साल तक बिल्डिंग बनकर तैयार होगी। इसी साल की शुरुआत में भी अजय देवगन ने 45 करोड़ रुपये एक ही बिल्डिंग की 5 संपत्तियां खरीदी थी। जबकि हाल ही में काजोल ने उसी टावर में 2,100 वर्ग फुट में बना ऑफिस स्पेस खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ है।