News Room Post

Celebrity Got Married In Rajasthan: सात फेरों के लिए इन बॉलीवुड स्टार्स ने चुना राजस्थान, पूरे शाही ठाठ-बाट के साथ उड़ाए करोड़ों रुपये

Celebrity Got Married In Rajasthan: 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस रवीना टंडन और अनिल थडानी ने भी शाही राज-बाट के साथ शादी की थी।एक्ट्रेस ने 22 फरवरी 2004 को उदयपुर के शिव निवास पैलेस में सात फेरे लिए थे।

bollywood celebs wedding

नई दिल्ली। बॉलीवुड में शादी की शहनाई बजती रहती है और आज राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी रस्में शुरू हो चुकी है। कपल उदयपुर के लीला पैलेस में लाव-लश्कर के साथ ग्रैंड वेडिंग कर रहा है। ये पहली शादी नहीं है, जो उदयपुर या राजस्थान में हो रही हैं। कई बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्होंने राजस्थान में रॉयल तरीके से शादी की है। तो चलिए उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने सात फेरे राजस्थान के महलों में लिए हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इसी साल  7 फरवरी को जैसलमेर के खूबसूरत सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। सूर्यगढ़ पैलेस काफी रॉयल और एक्सपेंसिव महल है, जिसमें  83 कमरों के साथ-साथ कई शोबिज हैं।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में सात फेरे लिये। कपल ने शाही ठाठ-बाट के साथ राजस्थान के रणथंभौर क्षेत्र में स्थित विदेशी सिक्स सेंसेस रिज़ॉर्ट में शादी की।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने दिसंबर 2018 में  जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की। शादी का कार्यक्रम तीन दिन तक चला था, जिसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल था।पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी।

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस रवीना टंडन और अनिल थडानी ने भी शाही राज-बाट के साथ शादी की थी।एक्ट्रेस ने 22 फरवरी 2004 को उदयपुर के शिव निवास पैलेस में सात फेरे लिए थे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस  नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय ने भी उदयपुर का रेडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा में शादी की थी। कपल की शादी फरवरी 2017 में हुई थी। ये पैलेस झील के किनारे मौजूद है।

 

Exit mobile version