News Room Post

OTT Release: दसवीं से गुल्लक सीजन 3 तक अप्रैल के पहले हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

ott

नई दिल्ली। मार्च का महीना खत्म होने में अब महज एक दिन बचा है ऐसे में लोगों में ये जानने की एक्साइटमेंट है कि आने वाले महीने में उनके लिए क्या कुछ खास है। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो बता दें, आपके लिए आने वाले महीने यानी अप्रैल में बहुत कुछ खास है। बात उन लोगों की करें जो अक्सर अपने बीक एंड और बचे टाइम में ओटीटी देखना पसंद करते हैं तो उनके लिए भी आने वाला महीना काफी खास रहने वाला है। जी हां, अप्रैल के महीने में आपके लिए ओटीटी पर काफी कुछ आने वाला है। तो चलिए आपको हमारे इस लेख में बताते हैं अप्रैल के पहले हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी जानकारी…

Dasvi: अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का ट्रेलर अभी कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा निम्रत कौर और यामी गौतम दिखाई देंगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन दसवीं की परीक्षा देते नजर आएंगे। ये फिल्म 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर लोगों के मनोरंजन के लिए रिलाज होगी।

Kaun Praveen Tambe: 1 अप्रैल को कौन प्रवीण तांबे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस बायोपिक में एक्टर श्रेयस तलपड़े लीड रोल में हैं। इस वेब सीरीज को 1 अप्रैल 2022 को हिंदी समेत तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। आप लोग हॉटस्टार पर इसे 1 अप्रैल से देख सकते हैं।

Gullak 3: दो सफल सीजन के बाद गुल्लक का सीजन 3 अप्रैल महीने में 7 तारीख को सोनी लिव पर रिलीज होगी। पिछले दो सीजन के मुकाबले गुल्लक के तीसरे सीजन में मिश्रा परिवार में बनते-बिगड़ते रिश्तों को बारीकी से दर्शाया गया है। पहले के दो सीजनों को लोगों का खूब प्यार मिला था। पलाश वासवानी के निर्देशन में बनी इस सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और सुनीता रजवार सहित इसमें मुख्य भूमिकाओं में देखने को मिलेंगे।

The Outlaws: कॉमेडी और क्राइम से भरपूर वेब सीरीज द आउटलॉज 1 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। ये सीरीज कॉमेडी और क्राइम से भरपूर है।

The Last Bus: साई-फाई और एक्शन से भरपूर वेब सीरीज द लास्ट बस 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये एक ‘द लास्ट बस’ साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी एक रोबोट और बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। फिल्म में बच्चों पर रोबोट हमला करता हुआ दिखाई देगा।

The Buuble: रोमांच से भरपूर द बबल भी 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें लेस्ली मान, आइरिस आप्टो, मारिया बाकलोवा, करेन गिलन, पेड्रो पास्कल, बेनेडिक्ट कंबरबैच सहित कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Better Nate Than Ever: 1 अप्रैल को बेटर नेट दैन एवर रिलीज होने जा रही है। आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Exit mobile version