News Room Post

This Weekend Ott New Releases: इस वीकेंड OTT पर Karm Yuddh और PLAN A PLAN B के साथ हो रहे हैं ये नए शो रिलीज़

नई दिल्ली। ओटीटी (OTT) इसकी हर जगह चर्चा है। हर कोई ओटीटी पर फिल्म देखना चाहता है और ये पूछता रहता है कि इस बार ओटीटी (New Releases On OTT) पर कौन सी नई फिल्म और सीरीज रिलीज़ हुई है। ओटीटी से लोगों को इतना प्यार इसलिए है क्योंकि वह लोगों के लिए मनोरंजन का बहुत ही सुगम साधन है। बड़ी सरलता और कम संसाधन में लोगों का ओटीटी के द्वारा मनोरंजन हो जाता है। ऐसे आजकल हर कोई ओटीटी के सब्सक्रिप्शन लेकर रखता है और फिल्म को ओटीटी (New Movies On OTT) पर देखता है। आप ओटीटी पर फिल्में मेट्रो में यात्रा करते करते और काम करते करते भी देख सकते हो। पहले जो लोग सप्ताह में या महीने में कहीं एक फिल्में देखते थे वहीं ओटीटी की वजह से लोग एक या दो दिन में फिल्में/सीरीज देखकर खत्म कर लेते हैं। हर दिन दर्शक ओटीटी पर फिल्म देख रहे हैं और ऐसे में जब वीकेंड नज़दीक हो और दर्शकों की छुट्टियां हों तब उनके लिए ओटीटी से बढ़िया मनोरंजन का साधन कोई और नहीं। यहां हम आपको इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले कुछ शो और फिल्म के नाम पर बताएंगे जो आपके वीकेंड (Weekend Ott Releases) को और भी शानदार बना देंगे।

कर्मयुद्ध (Karm Yuddh)

आशुतोष राणा और सतीश कौशिक की ये फिल्म एक फॅमिली ड्रामा है जिसमें सस्पेंस और थ्रिलर दिखने वाला है। ये एक वेब सीरीज है। जिसके एपिसोड 30 सितंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज़ किए जाएंगे। इस सीरीज में आपको कोलकाता के अमीर रॉय परिवार की काल्पनिक कहानी देखने को मिलने वाली है। इसके ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया गया है 30 सितंबर से आप इस सीरीज के एपिसोड भी देख सकते हैं।

प्लान ए प्लान बी (Plan A Plan B)

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) जब भी स्क्रीन पर दिखते हैं एक अलग करिश्मा छोड़ कर जाते हैं। ऐसे ही रितेश देशमुख एक नई फिल्म प्लान ए और प्लान बी में मुख्य भूमिका में हैं। जिसमें उनके साथ तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) भी दिखने वाली हैं। इस फिल्म को 30 सितंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखा जा सकता है।

कैप्टेन (Captain)

कैप्टेन (Captain) फिल्म रिलीज़ हो चुकी है। यह एक तमिल साइंस फिक्शन (Tamil Science Fiction) फिल्म है। आर्या के फैंस ने इस फिल्म को काफी सराहा भी है। उन्हें उनकी ये फिल्म पसंद भी आई है। 30 सितंबर को इस फिल्म को ज़ी 5 (Zee 5) के प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।

फॉरएवर क्वींस (Forver Queens)

ये सीरीज में चार महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। जो अपनी जिंदगी को दोबारा से खोजती हैं। इसे 2 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।

रंगा रंगा वैभवंगा

तेलुगु भाषा में बनी यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। तेलुगु फिल्मों के शौकीन इस फिल्म को 2 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

Exit mobile version