News Room Post

Drugs Case : NCB के घेरे में बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस, दीपिका से पूछे जा सकते हैं ये सवाल

Drugs Case : बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन (Bollywood Drugs Connection) को लेकर आज इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) एनसीबी (NCB) ऑफिस पहुंच गई हैं। उन्हें आज एनसीबी के तीखें सवालों का सामना करना पड़ेगा।

deepika

मुंबई। बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन (Bollywood Drugs Connection) को लेकर आज इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) एनसीबी (NCB) ऑफिस पहुंच गई हैं। उनसे केपीएस मल्होत्रा की लीडरशिप में सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। इसके अलावा आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी पहुंचना है। इसके अलावा दीपिका की मैनेजर करिश्मा भी एनसीबी ऑफिस में मौजूद है। कहा तो ये भी जा रहा है कि दीपिका और करिश्मा का आमना-सामना भी कराया जा सकता है। इसका मतलब है कि दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जा सकती हैं।

एनसीबी के इन सवालों का सामना दीप‍िका पादुकोण को करना पड़ सकता है, जो हम आपको नीचे बताएंगे-

1. क्या डिप्रेशन का शिकार होने के बाद ही दीपिका ड्रग्स लेने लगी?

2. क्या डिप्रेशन के दौरान ही दीपिका क्वान की मैनेजर करिश्मा के संपर्क में आई?

3. क्या करिश्मा से डिप्रेशन की बात करते करते वो ड्रग्स की दुनिया में उतर गई?

4. क्या दीपिका को ड्रग्स का चस्का बॉलीवुड की पार्टियों से लगा?

5. दीपिका पादुकोण को ड्रग्स आखिर कहां से मिलता था?

6. क्या हर बार वो क्वान की मैनेजर से ही ड्रग्स मंगवाती थी?

7. या फिर कोई और पेडलर था, जो दीपिका के संपर्क में था?

8. बॉलीवुड में आम तौर पर ड्रग्स पार्टियों में ज़्यादा ली जाती है, तो दीपिका के बाकी ड्रग पार्टनर कौन हैं?

9. दीपिका के साथ कौन से दूसरे सेलिब्रिटी इस ड्रग नेटवर्क का हिस्सा हैं?

रिपोर्ट्स मुताबिक आज करिश्मा और दीपिका पादुकोण को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने चैट की बात कुबूल की है, लेकिन ड्रग्स पर गोल-मोल जवाब दे रही हैं। करिश्मा को शुक्रवार को रकुलप्रीत के सामने बिठाकर भी पूछताछ की गई थी।

Exit mobile version