News Room Post

Teachers Day: एक्टिंग की दुनिया में छाने से पहले टीचर थे आपके ये फेवरेट सितारे, कई बड़े एक्टर्स भी इस फेहरिश्त में शामिल

नई दिल्ली। गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥ कहते हैं कि एक शिक्षक में वो ताकत होती है कि वो दुनिया को बदल सकता है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी कई ऐसे सितारे हैं जो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले दूसरे क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे थे। मसलन कोई इंजीनियर था तो कोई शेफ… लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं जो फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले एक शिक्षक के तौर पर काम कर चुके हैं। तो चलिए आज शिक्षक दिवस के मौके पर आपको बताते हैं उन्हीं सितारों के बारे में…

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार बतौर शिक्षक भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अक्षय ने देश से बाहर जा कर मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली थी और जब वो मुंबई वापस लौटे तो उन्होंने मार्शल आर्ट्स का एक स्कूल भी खोला था। यहां अक्षय स्टूडेंट्स को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देते थे।

नंदिता दास

नंदिता दास इंडस्ट्री की फाइनेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं। वो निर्देशन में भी अपने हाथ आजमा चुकी हैं। नंदिता एक टीचर भी हैं। एक्ट्रेस एक स्कूल भी चलाती हैं, जिसका नाम ऋषि वैली स्कूल है। नंदिता अपने थिएटर के दिनों में यहां पढ़ाया करती थी।

चंद्रूचूड़ सिंह

एक समय था जब चंद्रचूड़ सिंह की काफी डिमांड हुआ करती थी। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक्टर दून स्कूल में म्यूजिक टीचर थे।

अनुपम खेर

एक्टर अनुपम खेर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अनुपम खेर का एक्टिंग स्कूल है, जिसका नाम एक्टर प्रिपेयर्स है। ये स्कूल एक्टर ने साल 2005 में ओपन किया था, जिसमें वो पढ़ाते भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में दीपिका पादुकोण से लेकर वरुण धवन, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन, कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन तक शामिल रहे हैं।

सान्या मल्होत्रा

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। दंगल, पगलैट, बधाई हो, लूडो समेत सान्या कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले एक्ट्रेस एक डांस टीचर थीं, वह स्टूडेंट्स को बैली डांस सिखाती थीं।

Exit mobile version