News Room Post

OTT Releases in March: मार्च के पहले हफ्ते में रिलीज होंगी ये तीन फिल्में और वेब सीरीज, एक्शन और रोमांस का मिलेगा मिक्स कॉकटेल

OTT Releases in March:मार्च के पहले हफ्ते में ही कई दमदार फिल्में और सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं। कई बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों को इस महीने ओटीटी पर रिलीज करेंगे। अजय देवगन की फिल्म रुद्र, अनदेखी सीजन 2 और सुतलियां पहले हफ्ते में ही रिलीज होगी।

नई दिल्ली। मार्च का महीना शुरू होने को है और ये महीना फिल्म और वेब सीरीज के दीवानों  के लिए बेहतरीन साबित होगा क्योंकि मार्च के पहले हफ्ते में ही कई दमदार फिल्में और सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं। कई बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों को इस महीने ओटीटी पर रिलीज करेंगे। अजय देवगन की फिल्म रुद्र, अनदेखी सीजन 2 और सुतलियां पहले हफ्ते में ही रिलीज होगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्म किस दिन रिलीज होगी और किस फिल्म में क्या है खास बात।

फिल्म- रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’
प्लेटफॉर्म- Hotstar
रिलीज डेट- 4 मार्च

फिल्म रुद्र एक्शन और इटेंस सीन्स से भरी है। आपको फिल्म में अजय देवगन  कई खतरनाक एक्शन सीन्स करते दिखेंगे। फिल्म का जोनर थ्रिलर है। फिल्म में एक्टर का लुक काफी दमदार है। अजय देवगन फिल्म में  रुद्रवीर सिंह उर्फ रुद्र का रोल प्ले करते दिखेंगे, जो एक धाकड़ पुलिस वाला है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है। आप फिल्म को 4 मार्च को हॉटस्टार पर देख पाएंगे।


वेब सीरीज- अनदेखी-सीजन 2
प्लेटफार्म- Sony Liv
रिलीज डेट- 4 मार्च

अनदेखी-सीजन 2 भी मार्च में रिलीज के लिए तैयार है। यह वेब सीरीज का दूसरा पार्ट है। पहले पार्ट को फैंस ने बहुत पसंद किया था। अब दूसरा पार्ट सामने आया है। अनदेखी-सीजन 2 थ्रिलर बेस्ड सीरीज है जिसमें एक्शन और रोमांस का मिक्स कॉकटेल देखने को मिलेगा। सीरीज में आंचल सिंह, अपेक्षा पोरवाल,  दिब्येंदु भट्टाचार्य,नंदीश संधू,तेज सप्रू अभिनीत समेत कई स्टार्स देखने को मिलेंगे।


वेब सीरीज- सुतलियां
प्लेटफार्म- जी 5
रिलीज डेट- 4-10 मार्च

वेब सीरीज सुतलियां भी मार्च के पहले हफ्ते में ही रिलीज होगी।हालांकि अभी तक आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है। इस सीरीज में आपको प्लाबिता बोरठाकुर ,आयशा रजा, शिव पंडित और विवान शाह देखने को मिलेंगे। ये एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको कॉमेडी और रोमांस दोनों ही भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा।

Exit mobile version