नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय सुपरहिट एक्ट्रेस हैं। फिल्मी दुनिया में एक्टिंग से नाम कमाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय विश्व सुंदरी भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ में खूब सफल हैं साथ ही अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी चर्चित हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन के साथ स्पॉट होती है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर बच्चन फैमिली का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बेटी और पति के साथ नजर आईं। इस वीडियो में अराध्या को देख सोशल मीडिया यूजर्स के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। यूजर्स सवाल करते हुए कह रहे हैं कि, “ऐसा कैसे हो सकता है?”…तो चलिए आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्या हैं इस वीडियो में…
क्या है ऐसा वायरल वीडियो में…
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें ऐश्वर्या राय अपनी फैमिली के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में हैं। वहीं, आराध्या रेड कलर ही हुडी संग ब्लैक ट्राउजर पहने हुए हैं। इस वीडियो को एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स का प्यार मिल रहा है तो वहीं, कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
दरअसल बात ये है कि जब भी आराध्या मां ऐश्वर्या राय संग स्पॉट होती हैं तो वो हमेशा उनका हाथ पकड़े हुए होती हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उसमें आराध्या मां से अलग बिना हाथ पकड़े नजर आ रही है। यही बात यूजर्स को अलग लग रही है। अब इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कुछ यूजर्स इस वीडियो को देखने के देखने के बाद कमेंट करते हुए कह रहे हैं, “ऐसा कैसे हो सकता है”। एक यूजर ने अराधया में आए इस बदलाव को देखकर लिखा, “आराधया अब बड़ी हो रही है, अकेले चलना सीख रही है”। वहीं, कुछ यूजर्स ने आराधया के लुक को लेकर उन्हें ट्रोल किया है। ट्रोलर्स का कहना है कि इतनी गर्मी में आखिर उन्होंने हुडी क्यों पहनी है…