News Room Post

The Kapil Sharma Show: ”कपिल शर्मा के शो” के फैंस को लेकर आई ये बुरी खबर, कृष्णा अभिषेक ने किया ऐलान नहीं करेंगे वापसी

The Kapil Sharma Show: वहीं जब इस तरह की खबरें आने के बाद कृष्णा से इसके पीछे का कारम पूछा गया तो उन्होंने एक लाइन में शो छोड़ने का कारण भी बता दिया

नई दिल्ली। जल्द ही द कपिल शर्मा शो के नए सीजन की शुरुआत होने जा रहा है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हाल ही में प्रोमो शूट होने के बाद इसकी वापसी पर मुहर लगा दी गई है। लेकिन इस शो से जुड़ी चौंकाने वाली एक न्यूज भी आ रही है जिसके अनुसार कृष्णा अभिषेक अब शो का पार्ट नहीं होंगे। उन्होंने शो को अलविदा कहने का पूरा मन बना लिया है। वहीं जब इस तरह की खबरें आने के बाद कृष्णा से इसके पीछे का कारम पूछा गया तो उन्होंने एक लाइन में शो छोड़ने का कारण भी बता दिया।

इस कारण से शो छोड़ रहे हैं कृष्णा

कृष्णा अभिषेक काफी वक्त से द कपिल शर्मा शो से जुड़े हुए हैं और वो इसमें कई अलग-अलग किरदारों में भी दिखाई दे चुके हैं। उनका नालासोपारा की सपना का किरदार तो हिट है ही इसके साथ ही कभी जग्गू दादा, कभी धर्मेंद्र तो कभी जीतेंद्र बनकर भी वो ऑडियंस को खूब गुदगुदाते हैं लेकिन इस बार कृष्णा के फैंस के लिए बुरी खबर है इस बार कृष्णा अपने फैंस को काफी निराश करने वाले हैं क्योंकि उन्होंने द कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया है। और इसके पीछे का कारण है एग्रीमेंट इश्यूज। ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार कृष्णा एग्रीमेंट में अपनी फीस बढ़वाने पर डटे हुए हैं लेकिन मेकर्स इसके लिए हामी नहीं भर रहे हैं लिहाजा अब उन्होंने नए सीजन से अपने पैर वापस खींचने का फैसला किया है।

एक एपिसोड का करते थे इतना चार्ज

द कपिल शर्मा शो के पिछले सीजन में कृष्णा अभिषेक अच्छी खासी फीस ले रहे थे। खबरों के अनुसार वो एक एपिसोड के 10-12 लाख रुपये लेते थे और ये शो हफ्ते में दो बार आता था। कृष्णा इसके ज्यादातर एपिसोड में दिखाई दिए ही है। इस लिहाज से वो पूरे सीजन अच्छी खासी कमाई करते रहे थे। लेकिन इस बार वो फीस बढ़वाने की जिद पर अड़े हैं। अब मेकर्स उनकी ये जिद पूरी करते हैं या नहीं देखना ये अहम होगा।

Exit mobile version