नई दिल्ली। भोजपुरी में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से नया मुकाम हासिल कर लिया है। बात अगर हीरोइनों की हो तो बहुत सारी एक्ट्रेस हैं,जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा को पहचान दिलाई है,जिसमें अंजना सिंह, अक्षरा सिंह और तमाम एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है लेकिन आज हम ऐसी एक्ट्रेस की बचपन की फोटो लेकर आए हैं जिन्होंने अपने भोलेपन से फैंस का दिल जीत लिया है और टीवी से सफर शुरू कर आज भोजपुरी सिनेमा की जान बन गई हैं। एक्ट्रेस ने तमाम बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है लेकिन फिर भी डाउन टू अर्थ हैं। अब वो कौन हैं..ये हम आपको बताते हैं।
बचपन से ही प्यारी हैं एक्ट्रेस
चेहरे पर मुस्कान लिए ये छोटी सी बच्ची कितनी प्यारी लग रही हैं। आज ये क्यूट बच्ची भोजपुरी सिनेमा की पहचान बन गई हैं। उन्होंने खुद का बड़ा नाम बना लिया है।ये और कोई नहीं बल्कि आम्रपाली दुबे हैं…जो बचपन में हद से ज्यादा क्यूट लगती थी और अब बड़े होकर अपनी खूबसूरती से सबकी रातों की नींद चुरा रखी है।आम्रपाली ने टीवी सीरियल पलकों की छांव से टीवी पर पहला कदम रखा था और उस सीरियल में एक्ट्रेस का सुमन का किरदार सबको बहुत पसंद आया था,जिसके बाद एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा में करियर चमकाने के लिए आईं और कामयाब भी हुईं
निरहुआ- आम्रपाली ने दी कई हिट्स
खास बात ये रही कि आम्रपाली को पहला ब्रेक भी निरहुआ के साथ ही मिला था। दोनों ने साथ में निरहुआ हिंदुस्तानी नाम की फिल्म की थी और अब आज का दिन है।दोनों की भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे हैं और बुलंदियों पर हैं। आम्रपाली और निरहुआ ने साथ में बहु सारी फिल्में की है,जिसमें फसल, मुकद्दर का सिकंदर,बॉर्डर,निरहुआ चलल लंदन,रोमियो राजा, निरहुआ रिक्शा वाला शामिल हैं। अब दोनों साथ में चीख फिल्म में नजर आने वाले हैं।