News Room Post

Bhojpuri: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे से इस हसीना ने कहा- ‘बहियां जो हमरी पकड़ी’, मिला ये जवाब

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के लाजवाब एक्टर और धाकड़ सिंगर रितेश पांडे अपने एक से बढ़कर एक धमाकेदार गानों के लिए जाने जाते हैं। रितेश पांडे का कोई भी म्यूजिक वीडियो आते ही गर्दा मच जाता है। उनके गानों को हमेशा से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता रहा है। फैंस को रितेश के गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अब इस सुपरस्टार सिंगर का नया वीडियो सॉन्ग ‘बहियां जो हमरी पकड़ी’ आ गया जो यूट्यूब पर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। गाने को अब तक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने का बुखार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस गाने के वीडियो में रितेश पांडे ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रितेश झा के साथ रोमांस का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं।

रितेश पांडे और अंजलि झा का ये नया भोजपुरी गाना ‘बहियां जो हमरी पकड़ी’ का वीडियो Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। रितेश पांडे ने अपनी सुरीली आवाज से इस गाने को संवारा है। इस गाने के वीडियो को बड़े स्तर पर फिल्माया गया है। भोजपुरी हसीना अंजलि झा ने इस गाने के वीडियो में बेहतरीन अदायगी दिखाई है। रितेश और अंजलि के बीच गजब की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

गाने को काफी हाई-फ़ाई जगहों पर फिल्माया गया है। गाने का वीडियो यूट्यूब पर 22वें स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। गाने को अब तक 26 हजार से ज्यादा लाइक और लगभग डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Exit mobile version