News Room Post

Shocking Collection: इस हॉलीवुड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, कमाई जान उड़ जाएंगे बॉलीवुड सुपरस्टार्स के होश

नई दिल्ली। भारत में भले ही बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज कम हो रहा हो लेकिन हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। बात साउथ की फिल्मों की करें तो RRR , पुष्पा, KGF-2 जैसी फिल्मों को वहां के दर्शकों के साथ ही हिंदी सिनेमा से जुड़े लोगों ने भी काफी प्यार दिया। साउथ की तरह ही हॉलीवुड का भी जलवा भारत में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म जब खासकर मार्वल सुपरहीरोज की हो मजा दोगुना हो जाता है। मार्वल की दीवानगी भारत के अलावा पूरी दुनिया में देखने को मिलती है। हालांकि आज हम आपको हॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने रिलीज के नो महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाया हुआ है। इतने समय बाद अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में सबसे टॉप पर बनी हुई है।

भारत में इस हॉलीवुड फिल्म का जलवा

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो है स्पाइडर मैन नो वे होम (Spider Man No Way Home)। हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हॉलैंड (Tom Holland) की इस फिल्म की कमाई के जो आंकड़े सामने आए हैं वो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। बीते साल दिसंबर, 2021 में रिलीज हुई ये फिल्म फिल्म साल 2017 में आई स्पाइडर मैन- होमकमिंग और 2019 में रिलीज हुई स्पाइडर मैन- फार फ्रॉम होम का ही सीक्वल है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन के कारोबार से ये साबित कर दिया था कि फिल्म का काफी समय तक लोगों में क्रेज देखने को मिलेगा।

हाल ही में इस फिल्म को 11 मिनट के एक्ट्रा फुटेज के साथ सोनी फिर से रिलीज किया है। इस री रिलीज के तहत पहले वीकेंड पर फिल्म ने 6 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया है। इस री रिलीज के तहत फिल्म को 3935 सिनेमाघरों में जारी किया गया।

अब तक कितना हुआ कलेक्शन

स्पाइडर मैन नो वे होम (Spider Man No Way Home) के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो इसके आंकड़े हैरान करने वाले हैं। हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड (Tom Holland) स्टारर स्पाइडर मैन नो वे होम ने अब तक 812.3 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड कलेक्शन किया है। इसके साथ ही स्पाइडर मैन नो वे होम का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में तीसरा नंबर आता है। भारत में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कमाई करीब 213 करोड़ रही है। भारत में ओपनिंग डे वाले दिन फिल्म ने 32.67 करोड़ की कमाई की थी।

Exit mobile version