नई दिल्ली। टीवी के लेकर बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी और मस्तमौला अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाली राखी सावंत इन दिनों खूब चर्चा में है। अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी संग निकाह और इस्लाम धारण कर फातिमा बनने के बाद से ही राखी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती है। अचानक से सोशल मीडिया पर आकर अपनी शादी का ऐलान और फिर शौहर आदिल दुर्रानी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाकर राखी टीवी चैनलों में जमकर बयान दे रही थीं।
राखी सावंत के कई वीडियोज भी सामने आए थे जिसमें वो बता रही थी कि उनके शौहर आदिल का एक लड़की संग अफेयर है। अगर आदिल उस लड़की को नहीं छोड़ते हैं तो वो उस लड़की की जानकारी सार्वजनिक कर देंगी। वहीं, अब राखी सावंत ने खुलासा करते हुए कहा है कि उस लड़की का नाम तनु है।
राखी सावंत द्वारा आदिल की कथित गर्लफ्रेंड तनु का नाम सार्वजनिक किए जाने के बाद से ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें आदिल दुर्रानी, तनु को बाहों में भरे हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों की ये तस्वीरें अब आग की तरह वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि तनु एक टिकटॉकर है जिनके इंस्टा अकाउंट पर 604k फॉलोवर्स हैं। तनु का पूरा नाम तुन चंदेल कहा जा रहा है। यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि तनु के इंस्टाग्राम पर जो 604k फॉलोवर्स हैं उनमें राखी सावंत के शौहर आदिल दुर्रानी भी शामिल हैं।
अब ये देखकर तो साफ समझा जा सकता है कि आदिल और तनु के बीच कुछ न कुछ तो खिचड़ी जरूर पक रही है। खैर अब तक आदिल दुर्रानी और तनु चंदेल की तरफ से इसपर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। अब देखना होगा कब दोनों इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हैं।