News Room Post

Amrapali Dubey’s Latest Photo: ग्लैमर से भरा है आम्रपाली दुबे का ये लेटेस्ट पोस्ट, एक्ट्रेस का किलर हुस्न कर देगा बेकाबू

Amrapali Dubey’s Latest Photo: हिंदी सीरियल से करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली आज भोजपुरी जगत का सबसे चमचमाता सितारा बन चुकी हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी लंबी फॉलोइंग है। फैंस आम्रपाली दुबे की नई फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आम्रपाली दुबे ने आज अपनी इंस्टग्राम स्टोरी में एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस तस्वीर में खास!!

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की सबसे फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। आम्रपाली की देश भर में लोकप्रियता है। एक्ट्रेस जहां जाती हैं उन्हें एक झलक देखने भर को लोगों की लाइन लग जाती है। हिंदी सीरियल से करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली आज भोजपुरी जगत का सबसे चमचमाता सितारा बन चुकी हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी लंबी फॉलोइंग है। फैंस आम्रपाली दुबे की नई फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आम्रपाली दुबे ने आज अपनी इंस्टग्राम स्टोरी में एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस तस्वीर में खास!!

आम्रपाली दुबे की लेटेस्ट फोटो:

आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आम्रपाली दुबे की खूबसूरती देखते ही बन रही है। एक्ट्रेस व्हाइट टॉप, खुले बाल, आंखों में बड़े-बड़े गॉगल्स लगाए बिना किसी मेकअप भी बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का हुस्न देखते ही बन रहा है। बता दें कि ये तस्वीर एक्ट्रेस के काम पर जाते हुए समय की है। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए भोजपुरी में लिखा भी है- ”चला कामपर” आम्रपाली की ये तस्वीर उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है।

बता दें कि हाल ही में आम्रपाली दुबे की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ”मां भवानी” का तीसरा गाना ”बिंदिया बोले बलम” रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल हैं- ”जिनगी में और कुछ ना पावे के बा इरादा तोहरा से कुछ भी कम ना, तोहरा से कुछ भी ज्यादा सोने फूलवा सनेहिया फूलाइल रहे, फूलाइल रहे बिंदिया बोले बलम, तोहसे सातो जनम हमरा मंगिया में सेनुरा जुड़ाइल रहे।” गाने के वीडियो में आम्रपाली सोलह श्रृंगार किये सज-धज कर अपने पति का इंतजार कर रही हैं वहीं उनके पति का किरदार निभा रहे अंशुमान सिंह भी बड़ी ही बेकरारी के साथ कार चला कर घर जा रहे हैं ताकि अपनी सजनियां का दीदार कर सकें।

आम्रपाली के इस नए गाने ”बिंदिया बोले बलम” को प्रियंका सिंह और रजनीश मिश्रा ने मिलकर गाया है। गाने के बोल प्रफुल तिवारी ने लिखे हैं जबकि गाने म्यूजिक भी रजनीश मिश्रा ने कंपोज किया है।

Exit mobile version