नई दिल्ली। बिग बॉस के एक और सीज़न यानी सीजन 17 के सुपरहिट होने के बाद अब बिग बॉस OTT सीजन 3 की चर्चा तेज हो गई है। खबर है कि बिग बॉस के मेकर्स जल्द ही बिग बॉस OTT का सीजन 3 लेकर आ रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस OTT 2 की ब्लॉकब्स्टर सफलता के बाद उम्मीद की जा रही है कि इसके तीसरे सीजन में भी बड़े-बड़े धुरंधरों को लाया जाएगा और इसी कड़ी में कुछ बड़े नाम भी सामने आने लगे हैं जिनके बिग बॉस OTT सीजन 3 में दिखाई देने की उम्मीद की जा रही है। तो चलिए बताते हैं विस्तार से।
BB OTT 2 में अभिषेक मल्हन और एल्विश यादव जैसे पॉपुलर यूट्यूबर्स की बदौलत सीजन में चार चांद लगाने के बाद अब खबर है कि बिग बॉस OTT सीजन 3 में एल्विश यादव के दोस्त और जाने-माने यूट्यूबर महेश केशवाला (Mahesh Keshwala) की एंट्री हो सकती है। इसके अलावा एक और सोशल मीडिया स्टार के इस शो से जुड़ने की खबरें आ रही हैं।
बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने वाले एक इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, महेश केशवाला के अलावा एक और सोशल मीडिया स्टार को बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अप्रोच किया गया है। ये सोशल मीडिया स्टार कोई और नहीं बल्कि रोहित जिंजुर्के (Rohit Zinjurke) हैं। हालांकि, अभी उन्होंने शो के लिए हामी भरी है या नहीं, ये ऑफिशियल नहीं हुआ है।
बिग बॉस OTT 3 को लेकर एक और खबर जो सामने आ रही है वो ये कि बिग बॉस OTT 3 के घर में कंटेस्टेंट के रूप में तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस में फंसने वाले एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) की भी एंट्री हो सकती है। मेकर्स की तरफ से जैसे ही ये नाम रिवील किया गया हर कोई हैरान रह गया। बता दें कि शीजान खान (Sheezan Khan) की बहन फलक नाज भी बिग बॉस OTT 2 का हिस्सा रह चुकी हैं, वहीं शीजान खान (Sheezan Khan) खुद भी रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में दिखाई दिए थे।
कब शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी 3?
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के शुरू होने कि फिलहाल कोई ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है। लेकिन, ऐसी चर्चा है कि जून के पहले हफ्ते में शो ऑन-एयर हो सकता है।