News Room Post

Bhojpuri: राकेश मिश्रा का ये नया भोजपुरी गाना मचा रहा है हंगामा, महिमा सिंह का बोल्ड अंदाज कर देगा घायल

Bhojpuri: गाने के वीडियो में महिमा सिंह साड़ी से लेकर शॉर्ट्स तक हर ड्रेस में कहर ढ़ा रही हैं। बात अगर इस गाने की करें तो बाकी भोजपुरी गानों की तरह इस गाने का म्यूजिक भी जबरदस्त है।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने-माने एक्टर और सिंगर राकेश मिश्रा और सुरों की मल्लिका शिल्पी राज का नया गाना ‘घुंघटा उठाईब न पिया’ रिलीज कर दिया गया है। राकेश और शिल्पी के इस गाने ने आते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल ने इस गाने को जारी किया है। चंद घंटों में ही इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

इस सुपरहिट भोजपुरी गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा जहां शिल्पी राज के साथ अपनी गायकी से लोगों को दीवाना बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी की खूबसूरत हसीना महिमा सिंह के साथ रोमांटिक अंदाज में एक्टिंग का जौहर भी दिखा रहे हैं। गाने के वीडियो में महिमा सिंह साड़ी से लेकर शॉर्ट्स तक हर ड्रेस में कहर ढ़ा रही हैं। बात अगर इस गाने की करें तो बाकी भोजपुरी गानों की तरह इस गाने का म्यूजिक भी जबरदस्त है। इस गाने के बोल अजीत मंडल ने लिखे हैं, जबकि संगीत रौशन सिंह का है। इस गाने के वीडियो को आर निन्जा ने डायरेक्ट और एडिट किया है।

घुंघटा उठाईब न पिया गाने के वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 9 हजार से ज्यादा लोगों ने इस गाने के वीडियो को लाइक किया है। वहीं फैंस इस गाने के वीडियो पर भर-भर कर प्यार भरे कमेन्ट कर रहे हैं। फैंस राकेश और शिल्पी की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version