News Room Post

आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस नए गाने ने यूट्यूब पर लगाया व्यूज का अंबार, रातों-रात वायरल हुआ सॉन्ग

Amrapali Dubey’s Latest Song Balamua Kaise Tejab: इस गाने को Nirahua Music World के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने को भोजपुरी की मशहूर गायिका कल्पना ने गाया है। गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं जबकि गाने का संगीत प्रवेश लाल यादव ने दिया है।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि यूपी-बिहार में आम्रपाली के नाम का डंका बजता है। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आम्रपाली की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस एक्ट्रेस के नये गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आम्रपाली दुबे के एक गाने ने यूट्यूब पर सनसनी मचा रखी है। चलिए जानते हैं इस गाने के बारे में विस्तार से…


आम्रपाली के नए गाने ने कायम किया रिकॉर्ड:

आम्रपाली दुबे के नए गाने बलमुआ कैसे तेजब 4.0 को हाल ही में रिलीज किए गया था। ये गाना आम्रपाली और निरहुआ की सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइजी ”निरहुआ हिंदुस्तानी 4” का है। इस गाने ने रिलीज के बाद अब नया कीर्तिमान हासिल किया है। दरसअल, इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इसकी ख़ुशी निरहुआ और आम्रपाली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर की है।

बता दें कि इस गाने को Nirahua Music World के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने को भोजपुरी की मशहूर गायिका कल्पना ने गाया है। गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं जबकि गाने का संगीत प्रवेश लाल यादव ने दिया है। इस गाने को आप कभी भी यूट्यूब पर जाकर सुन सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में आम्रपाली दुबे की फिल्म ”घूंघटवाली सुपरस्टार” का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और इश्तियाक़ शैख़ बंटी हैं। फिल्म का निर्देशन इश्तियाक़ शेख बंटी ने किया है। फिल्म के लेखक अरबिंद तिवारी हैं।

Exit mobile version