News Room Post

काजल राघवानी की इस सुपरहिट फिल्म ने यूट्यूब पर लगाया व्यूज का अंबार, फैंस को खूब पसंद आ रही ये फिल्म

Bhojpuri Actress Kajal Raghwani: इस फिल्म में काजल राघवानी के अलावा प्रदीप पांडे “चिंटू”, श्वेता म्हारा, अनारा गुप्ता, सूर्या द्विवेदी, धामा वर्मा, रोहित सिंह मटरू और अमित शुक्ला जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं।

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की यूपी से बिहार तक में जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। काजल राघवानी को सोशल मीडिया पर भी 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल के फैंस उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज हम बताने जा रहे हैं काजल राघवानी की एक सुपरहिट फिल्म के बारे में जिसने यूट्यूब पर व्यूज का अंबार खड़ा कर दिया है। तो चलिए जानते हैं फिल्म के बारे में विस्तार से…

काजल की फिल्म ने कायम किया रिकॉर्ड:

भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्म ”मुझे कुछ कहना है” को DRJ Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस फिल्म को महज 7 दिनों के अंदर ही यूट्यूब पर 70 लाख यानि 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिस कारण फिल्म इंटरनेट पर ट्रेंड भी कर रहा है। व्यूअर्स इस फिल्म पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

इस फिल्म में काजल राघवानी के अलावा प्रदीप पांडे “चिंटू”, श्वेता म्हारा, अनारा गुप्ता, सूर्या द्विवेदी, धामा वर्मा, रोहित सिंह मटरू और अमित शुक्ला जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं। फिल्म का निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है। इस फिल्म का संगीत छोटे बाबा, रजनीश निश्रा और साजन मिश्रा ने दिया है।

फिल्म के गानें विनय निर्मल, छोटू यादव, संतोष उपपति, रितेश सिंह, सुमित चंद्रवंशी और प्रेम सागर सिंह ने लिखे हैं। फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं।

Exit mobile version