नई दिल्ली। बीते 14 सितंबर के दिन देश की राजधानी दिल्ली में गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस ग्रैंड फिनाले में टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री कविता घई ने भी हिस्सा लिया। कविता इस ब्यूटी पेजेंट की ज्यूरी पैनल में शामिल थीं। यहां कविता के साथ हमारी खास बातचीत में उन्होंने अपने करियर और अपनी को-स्टार मशहूर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को लेकर कई राज खोलें और दिलचस्प बातें भी बताई। तो चलिए जानते हैं कविता से हुई इस खास बातचीत के बारे में विस्तार से…
कविता ने बताया जेनिफर को अपनी बेटी:
जैसा कि आप जानते हैं कविता घई टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। कविता ने इश्क़ आजकल , कार्तिक पूर्णिमा जैसे टीवी शोज से लेकर लव आजकल 2 और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों तक में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। लेकिन कविता को उनके सबसे फेमस टीवी शो ”बेहद” के जरिए बेहद पॉपुलैरिटी मिली। कविता ने इस सीरियल में एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की मां का किरदार निभाकर खूब प्यार कमाया था। ये शो टीवी के सबसे सफलतम शोज में से एक रहा।
अब एक्ट्रेस से जब इस शो के सालों बाद पूछा गया कि अपनी ऑनस्क्रीन बेटी जेनिफर से उनका रिश्ता आज कैसा है? इसपर कविता ने बड़ी ही बेबाकी से कहा- ”जेनिफर मेरी बेटी है। शो को आज 6 साल हो गए पर कोई ऑनस्क्रीन, ऑफ स्क्रीन कुछ नहीं वो सिर्फ मेरी बेटी है। मेरे दो बच्चे हैं, जेनिफर भी मेरा बच्चा है।”
इसके अलावे एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कहा कि वो अभी वेट कर रही हैं क्योंकि उन्हें एक बोल्ड और स्वतंत्र किरदार की तलाश है। हालांकि दोबारा बेहद जैसे किसी शो को करने को लेकर सवाल पूछने पर कविता ने कहा कि बिलकुल वो ऐसे किसी शो का फिर से हिस्सा जरूर बनना चाहेंगी।
बता दें कि गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2024 के ग्रैंड फिनाले में कविता घई के अलावा मनारा चोपड़ा की बहन मिताली हांडा, प्रेरणा मल्हान और जय मदान जैसी इंटरनेट पर्सनैलिटीज भी इस ब्यूटी पेजेंट के ज्यूरी का हिस्सा थीं।