News Room Post

This Weekend Box Office Collection: Ved, Avatar 2 और Drishyam 2 ने इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की

This Weekend Box Office Collection: अवतार 2 जैसी हॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई जिसका दर्शकों के बीच काफी क्रेज़ है इसके अलावा वेड जैसी मराठी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार प्रदर्शन कर रही है। फिर भी दृश्यम 2 लगातार बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करती रही। यहां हम अवतार 2, दृश्यम 2, वेड फिल्म के बीते वीकेंड के कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। रितेश देशमुख की फिल्म वेड बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और दर्शकों के द्वारा सराही जा रही है। मराठी फिल्म वेड लगातार बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है। इसके अलावा अवतार 2 और दृश्यम 2 भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। हमने देखा है कि 2022 में बॉलीवुड की कम फिल्म ही चली हैं, लेकिन हाल ही में रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रखी है। इस बीच बॉक्स ऑफिस पर बड़ी से बड़ी फिल्म रिलीज़ हुईं। अवतार 2 जैसी हॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई जिसका दर्शकों के बीच काफी क्रेज़ है इसके अलावा वेड जैसी मराठी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार प्रदर्शन कर रही है। फिर भी दृश्यम 2 लगातार बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करती रही। यहां हम अवतार 2, दृश्यम 2, वेड फिल्म के बीते वीकेंड के कलेक्शन के बारे में बताएंगे।

Drishyam 2 का कलेक्शन

अजय देवगन की दृश्यम 2 ने साल 2022 के खत्म होते-होते बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया और इतने समय होने के बाद अपने वीकेंड पर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन। कल बीते आठंवें वीकेंड में भी दृश्यम 2 ने करीब 75 लाख रूपये के करीब का कारोबार किया इस हिसाब से फिल्म का कुल कारोबार करीब 232 करोड़ रूपये के आसपास है। दृश्यम 2 के साथ भेड़िया और सर्कस जैसी बड़ी फिल्म रिलीज़ हुईं। लेकिन दृश्यम 2 ने इन सभी फिल्मों का पीछे करके अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बनाई हुई है। लगातार 8वें वीकेंड में भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है।

Ved का कलेक्शन

रितेश देशमुख की फिल्म वेड ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। मराठी फिल्म वेड जिस तरह से कारोबार कर रही है हो सकता है ये मराठी फिल्म सैराट के 100 करोड़ रूपये के रिकॉर्ड को भी तोड़ दे। आपको बता दें वेड फिल्म ने अपने पहले वीकेंड से भी अच्छा कलेक्शन, अपने दूसरे वीकेंड में किया है। अगर वेड फिल्म की बात करें तो इस मराठी फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में करीब 10 करोड़ रूपये का कारोबार किया था। किसी भी मराठी फिल्म के लिए इस तरह का कारोबार तारीफ के काबिल है। लगातार मराठी फिल्म वेड, हिंदी फिल्म से भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। दूसरे वीकेंड के रविवार को भी फिल्म ने करीब 5 करोड़ 70 लाख रूपये का बिजनेस किया है जो कि बेहतरीन है। फिल्म करीब 33 करोड़ रूपये का कारोबार कर चुकी है। आने वाले सप्ताह में बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं होना है ऐसे में वेड फिल्म को और भी फायदा मिल सकता है।

Avatar 2 का कलेक्शन

अवतार द वे ऑफ़ वॉटर फिल्म जल्द ही टाइटेनिक फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। फिल्म ने अपने चौथे वीकेंड में करीब 17 करोड़ रूपये का कारोबार किया, वहीं बीते रविवार को फिल्म ने करीब 7 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया। अवतार 2, भारत में हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है। जल्द ही फिल्म 2 बिलियन डॉलर के कारोबार को पार करने वाली है जिसके बाद फिल्म टाइटेनिक और अवतार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर देगी। जेम्स कैमेरॉन ने इससे पहले टाइटेनिक और अवतार फिल्म ने 2 बिलियन डॉलर का बिजनेस किया है और अब अवतार 2 इसी क्लब में शामिल होने वाली उनकी तीसरी फिल्म बनेगी।

Exit mobile version