News Room Post

”दीदी नंबर 1” की शूटिंग के दौरान रानी चटर्जी के लिए ये काम था बहुत मुश्किल, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा

Rani Chatterjee's latest video on instagram: रानी की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 20 लाख के करीब लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में बीते दिन रानी चटर्जी की फिल्म ''दीदी नंबर 1'' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब एक्ट्रेस ने फिल्म का एक BTS वीडियो भी शेयर किया है।

नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। रानी की लाखों की फैन फॉलोइंग है। हर कोई रानी चटर्जी की एक झलक पाने को बेक़रार नजर आता है। रानी की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 20 लाख के करीब लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में बीते दिन रानी चटर्जी की फिल्म ”दीदी नंबर 1” का ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब एक्ट्रेस ने फिल्म का एक BTS वीडियो भी शेयर किया है। तो चलिए जानते हैं क्या वीडियो में खास!!

रानी का वीडियो:

रानी चटर्जी ने अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ”दीदी नंबर 1” की शूटिंग के दौरान की एक BTS वीडियो शेयर की है। अब आप सोच रहे होंगे कि वीडियो में आखिर ऐसा क्या खास है? तो दरअसल, इस वीडियो में रानी शूटिंग के ही आउटफिट में गिल्ली डंडा खेलने की प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”दीदी नंबर 1 में बहुत सारे अनुभव मिले। बचपन में तो गिल्ली डंडा खेला है पर शॉर्ट में नही खेल पा रही थी। नई फिल्म का ट्रेलर आ गया है, ज़रूर देखें।” साथ ही एक्ट्रेस ने B4U भोजपुरी और फिल्म के निर्माताओं का शुक्रिया भी अदा किया है।

बता दें कि रानी चटर्जी की फिल्म ”दीदी नंबर 1” का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के ट्रेलर को B4U Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस फिल्म में रानी चटर्जी के अलावा देव सिंह, अनूप अरोरा , अमित शुक्ला, शर्द्धा नवल श्रिष्टी पाठक एवं बाल कलाकार के तौर पर आर्यन बाबू , ईशान और कबीर नजर आएंगे।

इस फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं। जबकि फिल्म की कथा पटकथा व संवाद सत्येंद्र सिंह ने लिखे हैं। फिल्म के गीत अरबिंद तिवारी, प्यारे लाल यादव , राकेश निराला और शानदार जी ने लिखे हैं, जबकि फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और अरविन्द कुमार अग्रवाल हैं। बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version