नई दिल्ली। सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर ”टाइगर 3” सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को दिवाली के दिन रिलीज किया गया है और रिलीजिंग के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ने शुरू कर दिए हैं। टाइगर 3 तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 उनके फैंस के लिए दिवाली गिफ्ट से कम नहीं है। फिल्म ने 12 नवंबर को रिलीज के साथ ही ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की है और अब सलमान की टाइगर 3 ने दूसरे दिन भी दहाड़ते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।
फिल्म ने दूसरे दिन की शानदार कमाई
स्पाई यूनिवर्स की एक्शन से भरपूर टाइगर 3 ने सलमान खान के स्टारडम में चार चांद लगा दिए हैं। मंडे टेस्ट में भी टाइगर 3 सुपरहिट साबित हुई है। अब फिल्म के दूसरे दिन का रिपोर्ट कार्ड भी सामने आ गया है जो ओपनिंग डे से भी शानदार है। टाइगर 3 ने दूसरे दिन इंडिया में हिंदी, तेलुगू और तमिल तीनों भाषाओं में मिलाकर 57.50 करोड़ रुपये की छप्पड़फार कमाई की है। टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये की मेगा ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 57.50 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ फिल्म ने रिलीज के महज दो दिनों के अंदर 100 करोड़ के ऊपर करीब 102 करोड़ की कमाई कर डाली है।
TIGER HITS CENTURY IN 2 DAYS… #Tiger3 hits the ball out of the park on Day 2 [Mon]… The *2-day* total now crosses ₹ 100 cr mark, it’s the third #Hindi film [in 2023] to hit century in 2 days / 48 hours: #Pathaan [Jan], #Jawan [Sept] and now #Tiger3 [Nov].#Tiger3 went on an… pic.twitter.com/pWbQCAEVUy
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 14, 2023
जवान-गदर 2 को छोड़ा पीछे
अपनी इस कामयाबी के साथ टाइगर 3 दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ गई है। दूसरे दिन कमाई के मामले में टाइगर 3 ने ”जवान” और ”गदर 2” को भी पीछे छोड़ दिया है।
1. पठान- 70.50 करोड़ रुपये
2. टाइगर 3- 57.50 करोड़ रुपये
3. जवान – 53 करोड़
4. गदर 2 – 43.8 करोड़
सलमान के करियर की बनेगी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर!
कमाई के मामले में सलमान खान की टाइगर 3 जिस हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। अगर फिल्म कमाई के मामले में इसी तरह आगे बढ़ती रही तो तो बेशक ये सलमान और कटरीना के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है। बता दें कि सलमान और कटरीना की फिल्म टाइगर 3 को लोग त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। सिनेमाघरों में जश्न का माहौल है।
टाइगर ने लोगों को सीट्स से खड़े होकर डांस करने पर मजबूर कर दिया है। सलमान खान और शाहरुख खान को एक साथ स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। उसपर से जोया यानी कि कटरीना कैफ का एक्शन धमाकेदार है। कुल मिलाकर टाइगर 3 एक मास एंटरटेनर फिल्म है। जिसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म को यश राज बैनर के स्पाई यूनिवर्स के तले बनाया गया है।