नई दिल्ली। आज हर कोई भारत और पाकिस्तान के फैंस के आंखे गड़ाए देख रहा है। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है, जहां पहले बल्लेबाजी पाकिस्तान टीम कर रही है। पाकिस्तान की शुरुआत औसत रही है। इस बार मैच में टाइगर की दहाड़ भी देखने को मिल रही है, और हमारा यहां पर मतलब सलमान खान से हैं। सलमान खान भारत और पाकिस्तान के मैच में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं, साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 का प्रमोशन भी कर रहे हैं। मैच के दौरान बीच-बीच में फैंस को टाइगर का संदेश देखने को मिल रहा है।
केएल राहुल हैं सलमान खान के फेवरेट क्रिकेटर
फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म टाइगर-3 का प्रमोशन किया है, साथ ही ये भी बताया कि वो किस क्रिकेटर को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। सलमान खान के कहा कि केएल राहुल उनके सबसे पसंदीदा क्रिकेटर हैं। एक्टर से सवाल किया गया कि क्या टाइगर में एक्शन पिछली फिल्मों की तुलना में बेहतर है।
इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा कि टाइगर-3 टाइगर 1 या टाइगर 2 से 10 गुना ज्यादा बेहतर है। इस फिल्म का लेवल काफी अलग है। फिल्म के लिए हमने बहुत मेहनत की है..कैटरीना और मैंने बहुत मेहनत और भरपूर एक्शन किया है।आदित्य चोपड़ा ने बहुत ही बड़ी पिक्चर बनाई है।लोगों में एक चाह है ये पिक्चर देखने की। मैंने ऐसा क्रेज अपने पूरे करियर में नहीं देखा है,जो टाइगर-3 के लिए देखने को मिल रहा है।
फैंस को पसंद आया टाइगर-3 का ट्रेलर
टीजर और ट्रेलर को लेकर एक्टर ने कहा कि टीजर फैंस को बहुत पसंद आया है और मुझे उम्मीद है कि फिल्म का ट्रेलर भी फैंस को बहुत पसंद आएगा। फिल्म टाइगर-3 का ट्रेलर 16 तारीख को रिलीज होगा। ट्रेलर देखने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि यह फिल्म किस लेवल की है।’गौरतलब है कि अब तक फिल्म के कई पोस्टर्स और टाइगर का मैसेज रिलीज हो चुके हैं। कल ही मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक्टर नया पोस्टर जारी किया था, जिसमें सलमान खान खूंखार और मजबूत रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ के तौर पर दिखे। उन्होंने साथ में एक मोटी चैन भी पकड़ रखी है। सलमान के अलावा जोया के किरदार में कैटरीना कैफ और सलमान के अविनाश के एक पोस्टर्स सामने आ चुके हैं।
दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि सलमान खान ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया लेकिन फिल्म दिवाली पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स बैनर के तले किया है, जबकि फिल्म का निर्देशक मनीष शर्मा ने किया है। पहली दो टाइगर फ्रेंचाइजी का निर्देशन कबीर खान ने किया था। यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है