News Room Post

BMCM Trailer Release: एक-दूसरे को फिर से डेट कर रहे टाइगर और दिशा, अक्षय कुमार ने किया बड़ा खुलासा!

BMCM Trailer Release: आज मुंबई में बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का ट्रेलर लॉन्च रखा गया, जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी। यहां बड़े मियां अक्षय कुमार ने छोटे मियां टाइगर श्रॉफ की लव लाइफ को लेकर कुछ ऐसा खुलासा किया जिससे की सभी हैरान रह गए। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा।

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म ”बड़े मियां छोटे मियां” का ट्रेलर आज फाइनली रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलाया F, मानुषी छिल्लर और रोनित रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट के तले बनाया गया है। ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज कर दिया गया था। आज मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च रखा गया, जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी। यहां बड़े मियां अक्षय कुमार ने छोटे मियां टाइगर श्रॉफ की लव लाइफ को लेकर कुछ ऐसा खुलासा किया जिससे की सभी हैरान रह गए। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा।

अक्षय ने दिया बड़ा हिंट

दरअसल, बड़े मियां छोटे मियां के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मीडिया से रूबरू हो रही थी। जहां अक्षय कुमार ने मजे लेते हुए टाइगर से कह डाला कि ”हमेशा एक ही दिशा में रहा करो” ये सुनने के बाद वहां मौजूद सभी जहां हंसने लगे तो वहीं टाइगर श्रॉफ ब्लश करने लगे।

फिर से डेट कर रहे टाइगर-दिशा

अक्षय कुमार के ऐसे मजाक के बाद अब नेटिजन्स और मीडिया दोनों कयास लगा रहे हैं कि क्या वाकई दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ एक-दूसरे को फिर से डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों में से अभी तक किसी ने इस बात को लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि अक्षय कुमार का यूं भरी महफ़िल में दिशा का नाम लेना और दिशा के नाम पर टाइगर का यूं ब्लश करना, इस बात की तरफ साफ़ इशारा करती है कि इन दो लवर्स के बीच कुछ तो खिचड़ी जरूर पक रही है।

बता दें कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ ने 6 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया था। लेकिन बाद में इनदोनो की राहें अलग हो गईं। खबरों की माने तो इनका ब्रेकअप इसलिए हुआ था क्योंकि दिशा टाइगर से शादी करना चाहती थीं जबकि टाइगर उस वक़्त शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन ब्रेअकप के बाद भी दिशा और टाइगर कई बार दोस्ती वाला बॉन्ड शेयर करते हुए दिखाई दिए। हालांकि अगर अब एक बार फिर ये दोनों एक साथ आये हैं तो वाकई ये टाइगर और दिशा के फैंस के लिए खुशखबरी से कम नहीं होगा।

Exit mobile version