नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गणपत’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हुए हैं। इस फिल्म में टाइगर के साथ नेशनल अवार्ड विनर एक्ट्रेस कृति सेनन और महानायक अमिताभ बच्चन नजर आएं। अब टाइगर के फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक टाइगर श्रॉफ और बॉलीवुड की फिटनेस डीवा कही जाने वाली दिशा पटानी की सिजलिंग केमिस्ट्री वाली हॉट जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। खबरों के मुताबिक, ब्रेकअप के बाद अब इनकी जोड़ी फिल्ममेकर जगन शक्ति द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म हीरो नंबर 1 में नजर आएगी।
Bombay Times has exclusively learnt that #DishaPatani and #TigerShroff are supposedly reuniting onscreen for #JaganShakti‘s next titled #HeroNo1. 💯 pic.twitter.com/xthwwNiqNU
— Filmfare (@filmfare) October 28, 2023
‘बागी 2’ पहली बार शेयर की थी स्क्रीन
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी को पर्दे बार एक बार फिर साथ देखने के लिए दोनों के फैंस बेहद उत्साहित हैं। दोनों एक्टर्स ने पहली बार साल 2018 में आई फिल्म ‘बागी 2’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। इस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी और इनके बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। दिलचस्प बात ये है कि ‘हीरो नंबर 1’ में दिशा जो भूमिका अदा करने वाली हैं वो मूलतः सारा अली खान के लिए लिखी गई थी। लेकिन शेड्यूल की गड़बड़ी के चलते सारा इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गईं।
टाइगर-दिशा को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड फैंस
इस फिल्म से सारा अली खान के बाहर हो जाने के बाद दिशा को खुद को स्थापित करने का अच्छा मौका मिला है। इससे पहले बागी 2 में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। दोनों स्टार की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अब ये दोनों सितारे एक बार फिर से ‘हीरो नंबर 1’ में नजर आएंगे, जिससे इनके फैन बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म के डायरेक्टर ने किया कन्फर्म
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में डायरेक्टर जगन शक्ति ने खुद इस न्यूज को कन्फर्म किया है कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी एक बार फिर फैंस को देखने को मिलेगी। जगन शक्ति की अपकमिंग फिल्म ‘होरो नंबर 1’ में टाइगर-दिशा एक्शन और रोमांस करते नजर आएंगे। जगन शक्ति ने कहा कि- ‘डेट्स की कमीं के कारण सारा ने फिल्म से किनारा कर लिया। दिशा पटानी एक्शन सीन्स करने के लिए बिलकुल फिट हैं। सारा इस फिल्म का हिस्सा जरूर थीं, लेकिन उनके साथ डेट्स मैच नहीं हुईं।’
ऋतिक की कजिन भी होंगी फिल्म का हिस्सा
इतना ही नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन की कजिन पश्मिना रोशन भी फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ का हिस्सा होंगी। उन्हें पैरलल लीड के तौर पर साइन किया गया है। फिल्म का टाइटल 1997 में रिलीज हुई हिट मूवी ‘हीरो नंबर 1’ पर जरूर रखा गया है, लेकिन ये डेविड धवन की मूवी की रीमेक नहीं होगी। इस फिल्म की शूटिंग इंडिया नहीं बल्कि लंदन में की जाएगी।
#TigerShroff To Pair Up With #DishaPatani In Hero No 1 Post Sara Ali Khan’s Exit: Reporthttps://t.co/j4KSzVgcON
— TIMES NOW (@TimesNow) October 28, 2023
जल्द इस फिल्म में नजर आएंगे टाइगर
टाइगर और दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ हाल ही में एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गणपत’ में नजर आए हैं। इसके अलावा वह जल्द ही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में दिखाई देंगे। वहीं, दिशा पटानी के पास फ्यूचरिस्टिक साइंस-फिक्शन ड्रामा ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘योद्धा’ के साथ-साथ साउथ फिल्म ‘कंगुवा’ भी पाइपलाइन में है।