News Room Post

Ganapath trailer: अमीरों और गरीबों के बीच की दीवार मिटाने आ रहे हैं टाइगर श्रॉफ, रिलीज हुआ गणपथ का एक्शन से भरा ट्रेलर

Ganapath trailer: ट्रेलर की शुरुआत वॉयस ओवर से होती है, जोकि टाइगर के बारे में बताता है। टाइगर एक योद्धा के रूप में जन्म लेते हैं जोकि अमीरों और गरीबों के बीच की दीवार हटाने का काम कर रहे हैं। ट्रेलर में टाइगर के कई धमाकेदार एक्शन सीन्स हैं, जिसके बाद  कृति सेनन की एंट्री होती है

नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। सुबह से ही फैंस लगातार ट्रेलर रिलीज का इंतजार कर रहे थे और गणपथ को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करा रहे थे। अब मेकर्स ने इंतजार को खत्म करते हुए ट्रेलर को जारी कर दिया है। ट्रेलर ढाई मिनट लंबा है जिसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।

 


धमाकेदार है फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत वॉयस ओवर से होती है, जोकि टाइगर के बारे में बताता है। टाइगर एक योद्धा के रूप में जन्म लेते हैं जोकि अमीरों और गरीबों के बीच की दीवार हटाने का काम कर रहे हैं। ट्रेलर में टाइगर के कई धमाकेदार एक्शन सीन्स हैं, जिसके बाद  कृति सेनन की एंट्री होती है, वो भी धमाकेदार एक्शन के साथ। जिसके बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू होती है लेकिन ट्रेलर के आखिरी में गुड्डू (टाइगर श्रॉफ) की हार होती है, जिसके बाद होती है गणपथ की एंट्री। फिल्म में अमिताभ बच्चन ऐसा साम्राज्य चलाते हैं, जो जरूरतमंदों की मदद करता है।  ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है।


20 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

ट्रेलर को शेयर कर एक्टर ने लिखा- अब से गणपथ का चैप्टर शुरू# गणपथ ट्रेलर…पेश है मच अवेटेड एक्शन एंटरटेनर #GANAPATH का आधिकारिक ट्रेलर। इस दशहरा, 20 अक्टूबर को पीवीआर में!। फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ शामिल हैं। फिल्म के गाने भी सामने आ चुके हैं, जो भरपूर एनर्जी से भरे हैं।

Exit mobile version