News Room Post

Tiger vs Pathaan And War 2: सलमान और शाहरुख की टाइगर वर्सेज पठान और ऋतिक रोशन और एनटीआर की वॉर 2 का कनेक्शन ?

Tiger vs Pathaan And War 2: प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने स्पाई यूनिवर्स बनाकर इसी में कहानी को एक-दूसरे के साथ और एक-दूसरे के विरोध में लड़ते दिखाने की कोशिश की है। सभी में आदित्य चोपड़ा ने देश को पहले रखा है और देश को बचाने के लिए कोई टाइगर, कोई पठान और कोई खालिद को खड़ा किया है।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्म टाइगर वर्सेज पठान की चर्चा जोरों से है। हाल ही में पठान फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद हमें स्पाई यूनिवर्स तेजी से काम करता दिखा और अब प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। उन्हें पता है कि आने वाले दिनों में उनका ये स्पाई यूनिवर्स बेहद सफल फ्रेंचाइज होने वाली है। क्योंकि इस फ़्रेंचाइज़ ने उन्हें पैसे कमाने के कई अवसर दिए हैं। ऐसे में आदित्य चोपड़ा लगातार इस तरह के प्रोजेक्ट को YRF SPY UNIVERSE की तहत लॉन्च कर रहे हैं और वो इसे सफल बनाने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में अनाउंस हुई फिल्म वॉर 2 और पठान वर्सेज टाइगर का कनेक्शन क्या है यहां हम इस बारे में बताने वाले हैं।

प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने स्पाई यूनिवर्स बनाकर इसी में कहानी को एक-दूसरे के साथ और एक-दूसरे के विरोध में लड़ते दिखाने की कोशिश की है। सभी में आदित्य चोपड़ा ने देश को पहले रखा है और देश को बचाने के लिए कोई टाइगर, कोई पठान और कोई खालिद को खड़ा किया है। वॉर, टाइगर फ्रेंचाइजी और हाल ही में रिलीज़ हुई पठान सब सफल फिल्म का हिस्सा हैं। ऐसे में अब आदित्य चोपड़ा ने हाल ही में वॉर 2 की घोषणा भी कर दी है और वहीं टाइगर वर्सेज पठान की घोषणा भी कर दी है।

जहां हमने पठान फिल्म में सलमान और शाहरुख को एक साथ लड़ते हुए देखा था वहीं अब टाइगर वर्सेज पठान में हम इन दोनों को एक-दूसरे के विपरीत खड़े देखने वाले हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ही करने वाले हैं। आपको बता दें वहीं वॉर 2 फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करने वाले हैं। जिसके साथ अब जूनियर एनटीआर का नाम भी जुड़ गया है।

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया है स्पाई यूनिवर्स में बनने वाली सभी फिल्म एक-दूसरे से जुड़ी हुई होंगी। आपको बता दें वॉर 2 फिल्म टाइगर 3 की कहानी के सिरे से जुड़ने वाली है और उसी से जुड़ते हुए आगे बढ़ेगी। वहीं टाइगर वर्सेज पठान फिल्म वहां से शुरू होगी जहां से वॉर 2 खत्म होगी। ऐसे में दर्शकों के लिए इस साल रिलीज़ होने वाली टाइगर 3 देखना अनिवार्य हो जाएगा क्योंकि आगे आने वाली फिल्म इन्हीं से जुड़ी हुई होने वाली हैं। आपको बता दें वॉर 2 इस साल के अंत में बनना शुरू हो जाएगी जिसे 2024 एक एन्ड में रिलीज़ किया जा सकता है टाइगर वर्सेज पठान को साल 2025 में रिलीज़ किया जाएगा। ऐसे में दर्शक को 2023 में टाइगर 3, 2024 में फाइटर और वॉर 2 और 2025 में टाइगर वर्सेज पठान देखने को मिलने वाली है।

Exit mobile version