News Room Post

Deepesh Bhan: टूट गई टीका-मलखान की जोड़ी, जानें कैसे हुई दीपेश के करियर की शुरुआत और कैसे बने भाभी जी…’ के मलखान

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का पॉपुलर शो  भाभीजी घर पर हैं’ में छिछोरे मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो चुका है। अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले दीपेश की मौत क्रिकेट खेलने के दौरान गिरने से हुई। एक्टर को चोट लगने के बाद आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक्टर की मौत की खबर  वैभव माथुर ने शेयर की है जो शो में टीका का रोल प्ले करते थे। शो में टीका और मलखान की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया था। अब वो जोड़ी टूट गई है। खबर सामने आने के बाद से ही फैंस का बुरा हाल है।

आमिर खान के साथ स्क्रीन की है शेयर

दीपेश को अपने करियर में असल पहचान शो भाभीजी घर पर हैं’ से मिली। वैसे तो उन्होंने कई सीरियल्स, फिल्मों और विज्ञापन में किया है लेकिन असल पहचान मलखान बनकर ही मिली। दीपेश ने साल 2015 से शो में काम करना शुरू किया था और वो आज तक लगातार इसे शो से जुड़े रहे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मलखान बनने के लिए दीपेश एक दिन का 25 हजार रुपये चार्ज करते थे। दीपेश ने आमिर खान के साथ भी स्क्रीन शेयर की है। उन्होंने आमिर के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एक एड में काम किया था। इसके अलावा एक्टर फिल्म फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी नजर आए थे। साथ ही कविता कौशिक के शो एफआईआर,कॉमेडी का किंग कौन,भूतवाला जैसे टीवी शोज में भी दिख चुके हैं।

बचपन से था एक्टिंग का शौक

एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखी थी। दीपेश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे। वो आए दिन फनी इंस्टाग्राम रील्स भी बनाती रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर की रील्स को काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि 3 साल पहले ही दीपेश ने शादी की थी और वो हाल ही में पिता भी बने थे। उनका बेटा अभी साल भर का भी पूरा नहीं हो पाया है।

Exit mobile version