News Room Post

Kamal R kumar: ‘बायकॉट गैंग’ के खिलाफ ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #TMKC, तो भड़के कमाल आर कुमार, करण जौहर का नाम लेकर लगाई बॉलीवुड की क्लास

नई दिल्ली। ये समय की ताकत नहीं तो और क्या है कि कल तक जिन अभिनेताओं के नाम से फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट होना तय माना जाता था और आज उन्हीं अभिनेताओं की फिल्मों को कोई पूछ तक नहीं रहा है। अभी हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ की दुर्गति से आप अवगत ही होंगे। इन दोनों ही दिग्गज अभिनेताओं की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई हैं। इन्हें कोई पूछ तक नहीं रहा है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इन अभिनेताओं के फिल्मों के अवतरण से पहले ही सोशल मीडिया पर इन्हें फ्लॉप कराने के मकसद से एक मुहिम का आगाज किया गया था, जो कि अब सफल हो चुका है, लेकिन इस बीच सवाल यह है कि आखिर अब लोगों को बॉलीवुड से इतनी चिड़ क्यों हो रही है? आखिर जिस बॉलीवुड के लोग इतने दीवाने हुआ करते थे। जिन अभिनेताओं को लोग अपनी जीवन में आत्मसात करने में कोई गुरेज नहीं करते थे। आज लोगों को ऐसे ही अभिनेताओं से अगर चिड़ हो रही है, तो आखिर इसकी वजह क्या है? हालांकि, इन प्रश्नों को लेकर सार्वजनिक मंचों पर तो बहस होती ही रही है, लेकिन अब अंदरखाने भी इसे लेकर विरोध के सुर उठ रहे हैं। ऐसे कई लोग हैं, जो इस पर समय-समय पर बेबाकी से अपनी राय जाहिर करते रहे हैं। ऐसे ही लोगों में एक हैं कमाल आर कुमार।

आपको बता दें कि कमाल खान इन मसलों पर खुलकर सोशल मीडिया पर अपनी राय जाहिर करते हैं। अब इसी बीच उन्होंने इन मसलों के संदर्भ में कुछ ऐसा कहा है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आखिर उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है, ये जानने से पहले आप ये जान लीजिए कि अभी सोशल मीडिया पर TMKC ट्रेंड कर रहा है। सुबह से ट्वीटर की दुनिया में इस शब्द ने पहले पायदान पर अपनी जगह बनाई हुई है। इस शब्द का उपयोग उन लोगों के संदर्भ में किया जा रहा है, जो कि पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। इस शब्द का उपयोग उन लोगों के विरोध में किया जा रहा है, जो कि पिछले कुछ दिनों से अनवरत बॉलीवुड के सामूहिक बहिष्कार करने का आह्वान कर रहे हैं।


अब इसी लेकर कमाल आर कुमार का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है! बायकॉट गैंग टीएमकेसी का बहिष्कार करें। और इसे ट्रेंड करने के लिए कौन पैसा खर्च कर रहा है? #KaranJohar को सिर्फ बॉलीवुड के लोग पसंद करते हैं! क्या इससे बॉलीवुड को मदद मिलेगी? बिलकूल नही। लोग ऐसे ही बॉलीवुड से ज्यादा नफरत करेंगे। दर्शकों का दिल जीतने के लिए ही हमें अच्छी फिल्में बनानी होती हैं।

आपको बता दें कि अभी कमाल आर कुमार का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल, अभी वर्तमान में भारतीय सिनेमा के मौजूदा परिदृश्य को देखकर आपको क्या लगता है कि जिस तरह से बहिष्कार की मांग लगातार तेज होती जा रही है, उसे ध्यान में रखते हुए भारतीय सिनेमा जगत का भविष्य कैसा रहेगा। यह देखने वाली बात होगी। हालांकि, आपकी टिप्पणी का हमें इंतजार रहेगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version