News Room Post

Kajal Raghwani Latest Video: काजल राघवानी किसे कह रही हैं ”I love you”, एक्ट्रेस पर चढ़ा प्यार का रंग!

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। काजल को पसंद करने वालों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है। इंस्टाग्राम पर भी काजल राघवानी को 5.3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। काजल राघवानी हर रोज कुछ न कुछ नया पोस्ट कर अपने फैंस को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स देती रहती हैं। अब इसी कड़ी में एक बार फिर काजल राघवानी ने एक रील वीडियो शेयर की है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि काजल राघवानी को प्यार हो गया है। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा।


काजल राघवानी का रील वीडियो

काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस एक रोमांटिक गानें ”होठों पे बस तेरा नाम है, तुझे चाहना मेरा काम है, तेरे प्यार में पागल हूं मैं सुबह शाम, जानम आई लव यू, यू लव मी” पर लिप सिंग करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में काजल राघवानी के नखरे देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे।

काजल राघवानी का लुक

काजल राघवानी के लुक की बात करें तो इस वीडियो में काजल राघवानी सादगी में भी कमाल लग रहीं हैं। नीला सूट, नीला दुपट्टा, नीली बिंदी, आंखों में काजल और गुलाबी लिपस्टिक के साथ खुले बालों में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।

काजल राघवानी को हुआ प्यार 
काजल की इन रोमांटिक वीडियोज को देख उनके फैंस को लगा कि शायद काजल राघवानी को प्यार हो गया है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। फ़िलहाल एक्ट्रेस को उनके सपनों का राजकुमार नहीं मिला है। ये महज रील वीडियो ही है। हालांकि ऑन स्क्रीन बात की जाये तो काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव संग बेहद कमाल लगती है और इनदोनो की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद भी किया जाता है।
Exit mobile version