News Room Post

Happy Birthday Anita Raj: बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता राज का 61वां जन्मदिन आज, करीब 21 सालों तक फिल्मों से रही थी दूर फिर छोटे पर्दे से किया कमबैक

Happy Birthday Anita Raj: जिसके बाद उन्होंने फिल्म निर्देशक सुनील हिंगोरानी से साल 1986 में शादी कर ली थी। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी को थोड़ा और करीब से जानते हैं

नई दिल्ली। अनीता राज ने बॉलीवुड में मिथुन और धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है, इसके अलावा वे टीवी शो ‘छोटी सरदारनी’ और अनिल कपूर के शो ’24’ में नैना सिंघानिया के किरदार में दिखाई दे चुकी है। अदाकारा का जन्म 13 अगस्त 1962 को मुंबई में हुआ था। एक्ट्रेस आज अपना 60वां जन्मदिन मना रही है। अनीता राज 80 के दौर की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया है। मीडिया खबर के मुताबिक, अनीता राज की जिंदगी में एक समय ऐसा भी था जब वे करीब 21 साल तक सिल्वर स्क्रीन से गायब रही थीं, जिसके बाद उन्होंने फिल्म निर्देशक सुनील हिंगोरानी से साल 1986 में शादी कर ली थी। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी को थोड़ा और करीब से जानते हैं-

सुनील हिंगोरानी से की शादी

एक्ट्रेस अनीता राज ने साल 1981 की फिल्म ‘लव सॉन्ग’ में एक्टिंग किया और सुनील हिंगोरानी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘करिश्मा कुदरत का’  में काम किया। सिनेमा की शूटिंग के वक्त, सुनील और अनीता के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद, दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया।

अनीता राज ने जब पर्दे पर की कमबैक

अनीता और सुनील साल 1986 में शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद, अनीता ने ‘लैला’ ‘मेरा हक’ ‘जान की बाजी’, ‘प्यार किया है प्यार करेंगे’, ‘क्लर्क’,‘विद्रोही’, ‘नफरत की आंख’, ‘अधर्म’ सहित कई मूवी में काम किया था। इसके बाद, इंडस्ट्री से इन्होंने दूरी बना ली थी।अनीता ने साल 2012 में वापसी किया और फिल्म ‘चार दिनों की चांदनी’ में दिखाई दी, लेकिन सफलता न मिलने के कारण वे टीवी शोज में अभिनय करने लगीं।

Exit mobile version