News Room Post

Happy Birthday Govinda: बॉलीवुड के ‘राजा बाबू’ का आज जन्मदिन, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे कर रहे Wish

Happy Birthday Govinda: 80 से 90 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी। खास बात ये है कि वो जिस भी फिल्म में काम कर रहे थे, वो बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ब्लॉकबस्टर साबित हो जाती थी। गोविंदा एकलौते अभिनेता ही थे जो उस वक्त तीनों खान को टक्कर देते थे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में राजा बाबू के नाम से मशहूर अभिनेता गोविंदा (Happy Birthday Govinda) का आज जन्मदिन है। वो मंगलवार को 58 साल के हो गए हैं।  21 दिसंबर 1963 को महाराष्ट्र में अभिनेता गोविंदा का जन्म हुआ। वहीं अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा संग मिलकर सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर सुनीता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड में चीची नाम से मशहूर गोविंदा ने दर्शकों को कई फिल्मों के जरिए कभी गुदगुदाया, तो कभी रुलाया है। इसके अलावा गोविंदा दमदार एक्शन और डांस के लिए भी जाने जाते है। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में अलग छाप छोड़ी है।

80 से 90 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी। खास बात ये है कि वो जिस भी फिल्म में काम कर रहे थे, वो बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ब्लॉकबस्टर साबित हो जाती थी। गोविंदा एकलौते अभिनेता ही थे जो उस वक्त तीनों खान को टक्कर देते थे।

सोशल मीडिया पर फैंस ऐसे दे रहे है बधाई

इस मौके पर गोविंदा के फैंस और बॉलीवुड सितारे उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे की शुभकामनाएं (Govinda Birthday Special) दे रहे हैं।

Exit mobile version