News Room Post

Shoma Anand B’day: आज है मशहूर एक्ट्रेस शोमा आनंद का जन्मदिन, जानिए क्यों किया बड़े पर्दे से छोटे पर्दे की ओर रूख?

shoma anand

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शोमा आनंद का आज जन्मदिन है। शोमा 64 साल की हो गई हैं। हालांकि बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने मुख्य किरदार निभाया है, लेकिन उन्होंने टीवी जगत में ज्यादा सफलता पाई। टीवी सीरियल्स के जानेमाने चेहरे शोमा आनंद का जन्म 16 फरवरी 1958 को मुंबई में हुआ था। मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘हम पांच’ में उनके किरदार को आज तक याद किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो अभिनय की दुनिया से दूर चली गई हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बड़े बॉलीवुड स्टार के साथ की थी। शोमा आनंद ने साल 1976 में फिल्म ‘बारूद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इसमें ऋषि कपूर उनके हीरो थे।

इसके बाद उन्होंने ‘जिगर’ और ‘कुली’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री के रूप में वो अधिक लोकप्रिय नहीं हो सकीं और साल 1980 के बाद से उन्होंने छोटे और सपोर्टिंग रोल की ओर अपना रूख मोड़ लिया। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें, तो शोमा ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर तारिक शाह से शादी की थी, लेकिन ये उनके करियर के लिए नुकसानदायी साबित हुआ। उनके पति ने शोमा के करियर को सपोर्ट नहीं किया, लेकिन शोमा ने हार नहीं मानी और टीवी से अपनी नई पारी की शुरूआत की, जिसमें उन्होंने काफी प्रसिद्धि पाई और सफलता हासिल की।

शोमा ने फिल्म ‘हंगामा’, ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी कॉमेडी के जरिए खूब वाहवाही लुटी। उनके किरदार को दर्शक आज भी याद रखते हैं। साल 2006 में शोमा आखिरी बार फिल्म ‘शादी करके फंस गया यार’ में नजर आईं थीं। हालांकि, ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद से वो छोटे या बड़े किसी भी पर्दे पर नजर नहीं आई हैं।

Exit mobile version